Hera Pheri 3: कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. परेश रावल पहले फिल्म से बाहर हो गए थे लेकिन अब उनकी फिर वापसी हो गई है. अब 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने परेश रावल के कमबैक पर रिएक्ट किया है. प्रोड्यूसर ने बताया कि कैसे कुछ फिल्म मेकर्स ने मिलकर परेश को मनाया और इसमें अक्षय कुमार का भी योगदान रहा.

Continues below advertisement

पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में फिरोज नाडियाडवाला ने कहा- 'मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान और गाइडेंस से, हेरा फेरी परिवार फिर से एक साथ है. मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक अपना बहुत सारा समय और कोशिश की.'

'अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला है''हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर ने आगे कहा- 'हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है. अहमद ने भी बहुत सारे कोशिशें कीं. इसलिए ये साजिद और अहमद के प्यार और मार्गदर्शन की वजह से है कि अब सब कुछ प्रोडक्टिव और पॉजीटिव है. हमें अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला है. हम दोनों ने 1996 से एक बहुत अच्छा रिश्ता शेयर किया है. मामलों को सुलझाने के पूरे प्रॉसेस में वो बहुत दयालु, प्यार करने वाले और स्नेही रहे. प्रियन (प्रियदर्शन) जी, परेश जी और सुनील जी भी बहुत सपोर्टिव थे. हम अब एक अच्छी, खुशहाल फिल्म की तलाश में हैं.'

Continues below advertisement

परेश रावल ने कंफर्म की 'हेरा फेरी 3' में वापसीबता दें कि परेश रावल ने खुद 'हेरा फेरी 3' में अपनी वापसी कंफर्म की है. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ झगड़े पर कहा था- 'असल में कोई विवाद नहीं है. जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों को इतना पसंद आता है, तो आपको इसे ज्यादा सावधानी से संभालने की जरूरत होती है. जनता ने हमें प्यार दिया है और ये जिम्मेदारी के साथ आता है. हमें इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. हम उनके लिए अपना बेस्ट काम करने के लिए कर्जदार हैं. मुझे बस लगा कि सभी को एक साथ आना चाहिए और अपना बेस्ट देना चाहिए. यही इकलौती चिंता थी. लेकिन अब सब कुछ ठीक है.'