सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही लेकिन फिर इसे पोस्टपोन्ड कर दिया गया था. फाइनली मेकर्स ने आज ‘परम सुंदरी’ की नई रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. चलिए यहां जानते है ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है?
परम सुंदरी की रिलीज डेट हुई अनाउंसदिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस और तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘परम सुंदरी’ के मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है. मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा बैग लिए हुए काफी डैशिंग लुक में नजर आते हैं. वहीं जाह्नवी कपूर साउथ इंडियन लुक में काफी अट्रैक्टिव अंदाज में दिखती हैं. फिर सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी साथ में स्क्रीन पर नजर आती है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है.
बता दें कि ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन मे लिखा गया है, “ दिनेश विजान आपके लिए लेकर आए हैं साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी #परमसुंदरी, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में. और सिर्फ़ 1 घंटे में, साल के सबसे दिल को छू लेने वाले गाने .परदेसिया के साथ इसकी रूह को महसूस करें.”
‘परम सुंदरी’ का पहला गाना भी हुआ रिलीज‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना परदेसिया भी रिलीज कर दिया है. गाने में सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री कमाल लग रही है.गाने को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “ इसे सांसों में ले इसे महसूस करें, इसे जियें! परदेसिया...प्यार को अपने दिल पर छा जाने दे! साल का सबसे बड़ा लव सॉन्ग परदेसिया, गाना अभी रिलीज़ हुआ है!”
‘परम सुंदरी’ के बारे में‘परम सुंदरी’ का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. उन्होंने इससे पहले दसवीं बनाई थी जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई थी. वहीं अपकमिंग ‘परम सुंदरी’ एक नॉर्थ इंडियन लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की के बीच की इंटर-कल्चरल लव स्टोरी है. दो अलग-अलग दुनियाओं के टकराव के बाद खूब धमाल मचता है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी के साथ, यह फिल्म मैडॉक के खास अंदाज़ के साथ एक नए ज़माने की लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर लाने का वादा करती है. वहीं फैसं को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें:-'सन ऑफ सरदार 2' के लिए 'सैयारा' और 'महाअवतार नरसिम्हा' बनी मुसीबत, रिलीज से पहले फंस गया है ये पेंच