सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने अपनी रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर और गानों की वजह से पहले ही इसका काफी बज बन गया था जिसके चलते इसकी अच्छी एडवांस बुकिंग भी हुई है. जानते हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है? साथ ही ये भी जानेंगे कि क्या से साल 2025 की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाएगी या नहीं?
'परम सुंदरी' पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई? 'परम सुंदरी' की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त को शुरू हुई और इसके बुकिंग ऐप्स पर खूब टिकट बिक गए हैं. शुरुआती अनुमान बताते हैं कि फिल्म 7-10 करोड़ रुपये की नेट कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है, और अगर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्प़न्स रहता है तो कमाई के आंकड़े बढ़ भी सकते हैं. अगर ये फिल्म डबल डिजीट में ओपनिंग करती है तो ये सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर दोनों सितारों के लिए सबसे बड़ी शुरुआत में से एक होगी. इसे देशभर में 2500 स्क्रीन्स पर बड़े स्केल पर रिलीज़ किया गया है. जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
'परम सुंदरी' 2025 की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो पाएगी?'परम सुंदरी' का साल की टॉप 5 बॉलीवुड ओपनिंग फिल्मों में जगह बनाना मुश्किल है. क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म को अहान पांडे और अनीत पड्डा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म, सैयारा, को पछाड़ने के लिए 22 करोड़ की ज़रूरत होगी. हालांकि, परम सुंदरी के पास आमिर खान की "सितारे ज़मीन पर" और सनी देओल की "जाट" जैसी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पछाड़ने का मौका है. मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनिंग फिल्मों में ज़रूर शामिल होगी. ये "केसरी चैप्टर 2" (7.84 करोड़) को टॉप 10 से बाहर कर सकती है और 8वें या 9वें स्थान पर आ सकती है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2025 की बॉलीवुड की टॉप 10 ओपनिंग फ़िल्में
- वॉर 2 - 52.5 करोड़
- छावा - 33.1 करोड़
- सिकंदर - 30.06 करोड़
- हाउसफुल 5 - 24.35 करोड़
- सैयारा - 22 करोड़
- रेड 2 - 19.71 करोड़
- स्काई फ़ोर्स - 15.3 करोड़
- सितारे ज़मीन पर - 10.7 करोड़
- परम सुंदरी - 9-11 करोड़ (भविष्यवाणी)
- जाट - 9.62 करोड़
'परम सुंदरी' के बारे में रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' 29 अगस्त, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के अलावा रेंजी पणिक्कर, मनजोत सिंह और संजय कपूर भी शामिल हैं. इसका निर्माण दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है.