बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सितारे हैं, लेकिन जब बात रईसी की हो तो स्टार किड्स को आमतौर पर सबसे आगे माना जाता है. हालांकि 'परम सुंदरी' के एक्टर्स में का मामला अलग है. एक तरफ हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अपनी मेहनत से पहचान बनाई है, तो दूसरी ओर हैं जाह्नवी कपूर, जो मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी हैं. 

लेकिन जब बात संपत्ति और लाइफस्टाइल की होती है, तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जाह्नवी कपूर से कहीं आगे नजर आते हैं. सिद्धार्थ एक आलीशान घर के मालिक हैं, जो समुंदर के किनारे बना हुआ है. उनके घर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. उस घर में आउटडोर लाउंज, झूला और लग्जरी फर्नीचर भी मौजूद हैं, जिससे उनका घर बेहद ही खूबसूरत लगता है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का कार कलेक्शन

- लैंड रोवर वोग जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है.

- मर्सिडीज मेबैक एस500, जिसकी कीमत 1.86 करोड़ रुपये है.

- हार्ले-डेविडसन फैट बॉय बाइक है, जो 18 लाख रुपये की है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थलाइफस्टाइल एशिया की खबर के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल संपत्ति करीब 75 करोड़ रुपये बताई जाती है. वो हर फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ और ऐड्स के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. 

जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ जाह्नवी कपूर फिल्मों के साथ-साथ ऐड्स एंडॉर्समेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. जाह्ववी का मुंबई में एक शानदार 65 करोड़ रुपये का ड्यूप्लेक्स घर है, जो पाली हिल इलाके में स्थित है. ये दो मंजिल का घर है जिसमें साथ में एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है. इसके अलावा चेन्नई में भी उनकी मां श्रीदेवी की विरासत में मिला हुआ एक चार एकड़ में फैला हुआ बंगला है जो साउथ इंडिया की सुंदरता को दर्शाता है.

एक्ट्रेस का कार कलेक्शनजाह्नवी कपूर के कार्स कलेक्शन की बात करें तो उनके पास टोयोटा लेक्सस LM350h, लेक्सस LX 570, मर्सिडीज एस क्लास, बीएमडब्लू एक्स 5, मर्सिडीज मेबैक एस560 और रेंज रोवर हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्ववी कपूर का वर्कफ्रंटसिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्ववी कपूर जल्द ही साथ में एक फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म पहले 25 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं जाह्ववी कपूर की दूसरी फिल्म भी लाइन में है, 'परम सुंदरी' के बाद उनकी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में वो एक्टर वरुण धवन के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं.