Kriti Sanon News:बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) बेहद ही टैलेंटेड हैं.उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में कृति, वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सफल कृति फिलहाल पर्सनल लाइफ में सिंगल हैं. वहीं एक्ट्रेस से हाल ही में पैपराजी ने पार्टनर नहीं होने के बारे में सवाल किया था. जिस पर कृति के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया था.
कृति ने कोई पार्टनर नहीं होने के सवाल पर दिया करारा जवाबदरअसल कृति ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने शटरबग्स के लिए जमकर पोज दिए. इसी दौरान एक पैपराजी ने उनसे पूछा, "आपका पार्टनर नहीं है?" इस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए कहा, "तो क्या हुआ?" ये कहकर कृति फिर से पोज देने में बिजी हो जाती हैं.
आदित्य को डेट नही कर रही हैं कृतिकरण जौहर के कॉफी विद करण 7 में अपनी प्रेजेंस के दौरान, कृति ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलासा किया था.करण ने उनसे आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी क्लोजनेस के बारे में पूछा था. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि वे रियली एक दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं लेकिन वे अभी तक डेटिंग नहीं कर रहे हैं. कृति ने कहा कि वे सिर्फ एक-दूसरे से बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि आदित्य एक मजेदार लड़का है.
कृति वर्कफ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो कृति की किटी में कुछ बहुत ही दिलचस्प फिल्में हैं, जिनमें मुख्य भूमिका में वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' शामिल है. यह 'स्त्री' और 'रूही' के बाद दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है.इसके अलावा, उनके पास प्रभास और सैफ अली खान के साथ 'आदिपुरुष', कार्तिक आर्यन के साथ 'शहजादा' और 'हीरोपंती' के को-एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपथ: पार्ट वन' भी है.
ये भी पढ़ें:-Drishyam 2 Review: अजय देवगन की ये फिल्म सीट से उठने का मौका नहीं देती, हिला डालेगा क्लाइमैक्स