Plash Sen Exposed Scripted Reality Shows: यूफोरिया फ्रंटमैन पलाश सेन ने कई शानदार गानों को अपनी आवाज दी है. हालांकि काफी समय से वे लाइमलाइट से दूर हैं. वही सेन ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के कई राजफाश किए हैं. जिसमें रिएलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने से लेकर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर्स के लिप-सिंक करने तक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आजकल 99% लाइव परफॉर्मेंस रियली में फेक हैं.
सिंगर्स के लिप सिंक करने को लेकर पलाश का बड़ा खुलासाद लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान पलाश ने उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे भीड़ ने डैनी मिनोग पर अंडे फेंके जब उन्हें पता चला कि वह लाइव नहीं गा रही हैं और उन्होंने कहा कि जब भारत में ऑडियंस को पता चलता है कि वे सिंगर्स को लिप-सिंक देखने के लिए पे कर रहे हैं तो वे भी गुस्से से आग बबूला हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि शंकर महादेवन, विशाल-शेखर, अरिजीत सिंह, सोनू निगम, सुनिधि चौहान और दलेर मेहंदी जैसे गिने-चुने कलाकार ही अभी भी मंच पर लाइव परफॉर्म करते हैं. बाकी केवल बैकग्राउंड में बजने वाले पहले से रिकॉर्ड किए गए ट्रैक पर लिप-सिंकिंग कर रहे हैं.
पलाश ने आगे कहा, "यह शर्म की बात है." उन्होंने कहा, "यह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होता है. कोई सच्चाई नहीं बची है. उन्होंने ये भी कहा कि यह 'परफेक्शन' का युग है और इंडस्ट्री परफेक्ट चेहरे और आवाज पेश करने के लिए जुनूनी है.
पलाश सेन ने सिंगिंग रिएलिटी शोज का राज किया फाशपलाश ने एक रिएलिटी शो जज के रूप में अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने शो ‘फेम एक्स’ में अपने साथी जज दलेर मेहंदी के साथ बहस करने को भी याद किया. उन्होंने कहा, “उन शो में रिएलिटी जैसी कोई चीज नहीं होती है. मैंने उनमें से एक शो में सच्चाई के लिए एक धर्मयोद्धा बनने की कोशिश की. मेरी दलेर पाजी से बहस हो गई थी. वह हमेशा स्क्रिप्ट का पालन करते थे, लेकिन मैं सच के लिए लड़ रहा था.
टैलेंटेड सिंगर का एलिमिनेशन क्यों होता है?ब्यूटी और सिंगिंग को कौन जज कर सकता है? यह सब सब्जेक्टिव है. आजकल हर कोई बहुत अच्छा गाता है. जब एक टैलेंटेड सिंगर एलिमिनेट हो जाता है तो अक्सर आप हैरान रह जाते हैं. लेकिन वह केवल इसलिए बाहर हो गया क्योंकि वे जानते हैं कि उसका एलिमिनेशन शॉकिंग होगा. इसलिएं क्यूंकी सास भी कभी बहू थी जैसे ये शो देखें और इसके बारे में भूल जाएं.
मिनी माथुर ने भी किया था रिएलिटी शोज को लेकर खुलासाबता दें कि पिछले कुछ समय से स्क्रिप्टेड रिएलिटी शोज को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में मिनी माथुर ने खुलासा किया था कि उन्होंने इंडियन आइडल की होस्टिंग इसलिए छोड़ दी थी कि उन्हें एहसास हुआ कि वे रिएलिटी को 'कंस्ट्रक्ट' करने की कोशिश कर रहे थे.