Chahat Fateh Ali Khan Video: बदो बदी गाना गाकर पाकिस्तानी सिंगर खूब वायरल हो गए थे. चाहत फतेह अली खान का गाना बदो बदो इतना वायरल हुआ कि हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया था. अब चाहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड के हिट सॉन्ग छैया छैया का वर्जन बनाया है. जिसे सुनने के बाद हर किसी के कान से खून निकलने लगेगा. पाकिस्तानी सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरर हो रहा है.
चाहत फतेह अली खान ने बनाया नया वर्जनचाहत फतेह अली खान वीडियो में एक महिला के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. चाहत फतेह अली खान का ये अंदाज देखकर लोगों को हंसी नहीं रुक रही है. उन्होंने इतने बीट वाले गाने को स्लो बना दिया है. जिसे कोई एक बार सुन ले तो ये उसकी जुबान पर चढ़ जा रहा है. मगर इसे सुनकर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं.
ट्रोल हुए चाहत फतेह अली खानचाहत फतेह अली खान के वीडियो पर खूब कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा- कल मेरे कान में एक कीड़ा घुस गया था मैने इयरफोन लगा के ये गाना सुन लिया कीड़ा निकल के कोहनी तक हाथ जोड़ के माफी मांग रहा है. दूसरे ने लिखा-यह तो कोरोना से भी खतरनाक वायरस है. एक ने लिखा- वाह, बड़े दिन बाद अच्छा, कंपोज़ कर रहे थे ये गाना, एसआरके, मारो मुझे मारो मुझे. एक ने लिखा- कहां से आ जाते हैं ये दिमाग का दही करने वाले.
बता दें छैया छैया गाना शाहरुख खान की फिल्म दिल से का गाना है. जिसे शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया था. गाने में शाहरुख और मलाइका ने चलती ट्रेन पर डांस किया था. ये 90 के दशक का गाना अभी भी बहुत पॉपुलर है. अब शाहरुख उनके गाने का नया वर्जन सुन लेंगे तो उनका भी बुरा हाल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: जुड़वा बच्चों की प्राइवेसी को लेकर स्ट्रिक्ट Preity Zinta, बोलीं- फोटो ली तो मेरा काली अवतार बाहर आ जाएगा