शोएब अख्तर ने अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने पर कहा- सरहद पार के फैंस आपके लिए दुआएं कर रहे हैं
बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं.

नई दिल्ली: शनिवार रात जैसे ही खबर आई कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, उनके तमाम चाहने वालों के बीच हड़कंप मच गया. बिग बी ने खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सभी के साथ साझा की. इसके बाद से उनके आम फैंस के साथ साथ तमाम सेलिब्रिटी भी उनके जल्द सेहतमंद होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी बिग की सेहत के लिए दुआ की.
शोएब अख्तर ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "अमित जी आप जल्दी ठीक हो जाएं. आपके लिए दुआ करता हूं."
इसके अलावा शोएब ने अमिताभ के ट्वीट पर उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा, "अमित जी आप जल्दी ठीक हो जाएं. सरहद के इस पार से आपके सभी फैंस आपके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं."

आपको बता दें कि बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. बीते रोज़ अमिताभ और अभिषेक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की स्थिति चिंताजनक नहीं है.
वहीं, ऐश्वर्या राय और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट आज आई है. दोनों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. यही वजह है कि बीएमसी ने कहा है कि उनको अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं है. घर पर ही दोनों का इलाज संभव है. खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन में हैं.
Source: IOCL





















