बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय अपनी खूबसूरती और एक्टिंग को लेकर काफी मशहूर थी. अपनी एक्टिंग की शुरुआत उन्होंने 15 साल की उम्र में फिल्म ज़रूरत (1972) के साथ की और 70 और 80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज किया. अपने करियर के चरम पर, रीना रॉय ने फिल्मों को छोड़ दिया और प्रसिद्ध पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी के बंधन में बंध गईं . इस जोड़े ने 1983 में शादी कर ली और रीना पाकिस्तान चली गईं.


रीना और मोहसिन को एक बेटी हैं, लेकिन जल्द ही वे अलग हो गए और रीना 1992 में भारत लौट आईं. उनके अलगाव पर चुप्पी तोड़ते हुए मोहसिन खान ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है. मोहसिन ने एक समाचार चैनल को बताया, "मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने एक इंसान से शादी की थी, मैंने नहीं देखा कि वह कौन थी या कहां से थी. लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मुझे पाकिस्तान में ही रहना है.. पाकिस्तान हमारी पहचान है." 


शादी टूटने पर क्या बोले मोहसिन खान


उन्होंने कहा, "हमारी शादी से पहले मैंने कभी उनकी कोई फिल्म नहीं देखी, इस बात पर कोई विश्वास नहीं करता. अगर मैं घर से निकल रहा होता और वहां अमिताभ बच्चन का सीन चल रहा होता तो मैं शायद रुककर देखता, वरना मैंने कभी फिल्में नहीं देखीं और मैं सुंदरता से कभी प्रभावित नहीं हुआ, मुझे एक अच्छा इंसान पसंद आया."


रीना रॉय के पास हैं सनम की कस्टडी


रीना को मिली बेटी सनम की कस्टडी को लेकर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मोहसिन के बारे में बात की और कहा, "वह मेरी बेटी के पिता हैं. वह उसके संपर्क में हैं. दोनों आपस में गहरी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वह जीवन में अच्छी तरह सेटल हो गए हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें स्वस्थ और खुश रखें."


यह भी पढ़ें- Divya On Anurag Kashyap: ‘मुझे खैरात में मूवी नहीं चाहिए...’, अनुराग कश्यप से काम मांगते हुए दिव्या अग्रवाल ने दिया ऐसा ओपन लेटर