Saba Qamar Viral Video: पाकिस्तान के कई स्टार्स ने ऑपरेशन सिंदूर को 'कायराना' बताया था. भारत में काम कर चुके मावरा होकेन, माहिरा खान, फवाद खान जैसे स्टार्स ने इसके खिलाफ पोस्ट किया था. इसके बाद इंडियन स्टार्स ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में सबा कमर बता रही हैं कैसे पाकिस्तानी होने पर उन्हें बेइज्जती फील होती है. जब वो बाहर जाती हैं तो पाकिस्तानी पासपोर्ट होने की वजह से जिस तरह चेकिंग होती है वो उन्हें पसंद नहीं है.

वीडियो में सबा कमर ने क्या कहा?

सबा कमर ने कहा था, 'ये पाक सरजमीन, जिसके हम नारे लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद. पाकिस्तान ये पाकिस्तान वो तो जब हम बाहर जाते हैं जिस तरह से वो हमारी चेकिंग करते हैं. मैं आपके बता नहीं सकती हूं. मुझे इतनी बेइज्जती फील होती है. वो एक-एक चीज चेक करते हैं. मुझे याद है जब मैं शूटिंग के लिए त्बिलिसी गई थी. तो मेरे साथ मेरा जो क्रू था इंडियन वो सब निकल गए. मैं रुक गई. मेरा जो पासपोर्ट था उसने मुझे रोक लिया. मैं पाकिस्तान से जो हूं. मेरी पूरी इंवेस्टिगेशन हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ. फिर मुझे जाने दिया. उस दिन मुझे एहसास हुआ ये इज्जत है हमारी, ये पॉजिशन है हमारी, कहां स्टेंड करते हैं हम.'

इस बॉलीवुड फिल्म में दिखी थीं सबा कमर

सबा कमर ने भी बॉलीवुड में काम किया है. उन्होंने 2017 में डेब्यू किया था. वो फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो इरफान खान के अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को काफी पंसद किया गया था.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से है Shahrukh Khan का कनेक्शन, वायरल हो रहे पुराने वीडियो में बोले- वो अच्छे पड़ोसी हैं