Ayesha Omar On Shoaib Malik: भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों अपने रिश्तों लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते कई दिनों से सानिया और शोएब के बीच तलाक होने की अटकलों का बाजार काफी गर्म है.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सानिया और शोएब के रिश्ते में दरार पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर (Ayesha Omar) की वजह से आई है और वह शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी करने वाली हैं. इस मामले पर अब आयशा उमर ने चुप्पी तोड़कर करारा जवाब दिया है. 

शोएब मलिक से शादी के बारे में क्या बोलीं आयशा उमर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफमौला खिलाड़ी शोएब मलिक और आयशा उमर का एक फोटोशूट बीते समय में चर्चा का विषय बना. इसके बाद से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन की खबरें तेज हो गई. ऐसे में हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने शोएब मलिक संग शादी की अफवाहों पर करारा जवाब दिया है. दरअसल आयशा उमर से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ये सवाल पूछा कि क्या आप दोनों (आयशा-शोएब) की शादी का प्रोग्राम है.

इस पर आयशा ने बेबाकी से जवाब देते हुए लिखा है कि- जी नहीं, बिल्कुल भी नहीं. उनकी शादी हो चुकी है. शोएब मलिक अपने बीवी सानिया मिर्जा के साथ काफी खुश हैं. मैं शोएब और सानिया की दिल से काफी इज्जत करती हूं. दुनिया में हमारे जैसे कई रिश्ते होते हैं जो एक दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं और ख्याल रखते हैं. मैं और शोएब सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं. 

आयशा के जवाब से आया नया मोड़

ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर (Ayesha Omar) के इस बयान के बाद सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की अफवाहों की खबरों में नया मोड़ आ गया है. क्योंकि सानिया और शोएब के रिश्ते में दरार की वजह बताई जा रही आयशा ने अपनी तरफ से इस अफवाह का खंडन कर दिया है. ऐसे में अब आने वाला समय ही ये बताएगा कि क्या सानिया और शोएब की राहें एक दूसरे से जुदा होगें या नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- आधी रात में भी 'Chakda Xpress' की शूटिंग में बिजी अनुष्का शर्मा, सामने आई सेट से ये तस्वीर