शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम कर रखा है. वहीं, फैंस भी काफी उत्साह से उनकी वापसी का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि शाहरुख आखिरी बार 2018 के दौरान फिल्म जीरो में नजर आए थे.
पाकिस्तानी अभिनेत्री ने शाहरुख के लिए लिखा पोस्ट
बता दें कि पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. अब इस फिल्म को लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री अनुषे अशरफ ने पोस्ट किया और शाहरुख खान को यूनिवर्सल स्टार बताया. अशरफ ने लिखा कि वह हमेशा शाहरुख की फैन रहेंगी. हालांकि, पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह कमेंट पसंद नहीं आया. उन्होंने लिखा कि सिर्फ शाहरुख का ध्यान खींचने के लिए अशरफ ने यह पोस्ट लिखा.
इस अंदाज में की SRK की तारीफ
अपने ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुषे ने लिखा, 'लोग भले ही उन्हें कितना भी नापसंद करें. पाकिस्तान के लोग चाहे कितना महसूस करें कि हमें बॉलीवुड को प्रमोट नहीं करना चाहिए, लेकिन मेरे लिए शाहरुख हमेशा यूनिवर्सल स्टार रहेंगे. बतौर कलाकार हमारा मानना है कि हम सीमा से परे जाकर लोगों को जोड़ते हैं. दुनिया हमें सिर्फ इंसान के रूप में जानती है और इस शख्स (शाहरुख) ने कमाल का काम किया है. उनका बोलने का तरीका भी बेहद शानदार है. हमेशा शाहरुख की फैन रहूंगी.'
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अशरफ
शाहरुख के लिए पोस्ट लिखने के बाद अशरफ को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ गया. बॉलीवुड एक्टर की तारीफ करने को लेकर पाकिस्तानी यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया. अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं यूजर्स की बातों को अपनी वॉल पर शेयर कर रही हूं. मेरे पोस्ट लोगों ने जिस अंदाज में कमेंट किए हैं, वे काबिल-ए-तारीफ हैं. वह किसी की राय पर भी नाराजगी जता सकते हैं. उनके हिसाब से मेरी राय का कोई मतलब नहीं है. उनका मानना है कि मैंने सिर्फ शाहरुख का ध्यान खींचने के लिए यह पोस्ट लिखा. हाहा, मुझे लगता है कि ध्यान खींचने के और भी काफी सारे तरीके हैं. मैंने इंस्टा स्टोरी में सिर्फ अपने दिल की बात लिखी थी.
अभिनेत्री ने ट्रोल्स पर यूं साधा निशाना
अशरफ ने लिखा, 'सेलेब्स को पूरी दुनिया में तारीफ और सम्मान मिलता है, लेकिन पाकिस्तान के लोग हर चीज को नफरत भरी नजर से ही देखते हैं. यह सही तरीका नहीं है. भगवान जाने उन्हें इसमें क्या संतुष्टि मिलती है, लेकिन एक बाहरी शख्स के लिए वे बेहद कठोर और नेगेटिव हैं. गुड लक हेटिंग लवर्स.'
शाहरुख की पठान ने मचाया धमाल
गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. शुरुआती चार दिन के दौरान ही फिल्म ने सिर्फ भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. वहीं, ओपनिंग के दिन ही दुनियाभर में 106 करोड़ की कमाई की थी. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम भूमिका निभाई हैं.