Sanam Saeed: हाल ही में भारतीय मनोरंजन टीवी चैनल  जिंदगी (Zindagi)ने यह ऐलान किया है, कि मशहूर पाकिस्तानी ड्रामा शो जिंदगी गुलजार है (zindagi gulzar hai) बहुत जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रहा है. इस फैसले के बाद भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच आपसी और राजनीतिक संबंध सुधरने की छोटी सी पहल माना जा रहा है. ऐसे में पाक टीवी सीरियल के बाद कई ऐसे पाकिस्तानी कलाकार होंगे जो इंडियन टेलीविजन पर अपना जलवा बिखेरेंगे. इस कड़ी में पहला नाम पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस सनम सईद (Sanam Saeed) का आता है. जिन्होंने बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 


हिन्दी फिल्मों में काम करने की इच्छा की जाहिर


एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान पाक एक्ट्रेस सनम सईद के मुताबिक यह बहुत बड़ी बात है कि जिंदगी चैनल पर काफी लंबे अरसे बाद जिंदगी गुलजार सीरियल की वापसी हो रही है. मैं बहुत खुश हूं की इंडियन टेलीविजन पर मुझे काम करने का फिर से मौका मिल रहा है. भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबधों के खराब होने के बाद से हमने यह उम्मीद भी छोड़ दी थी, कि दोबारा मुझे यह अवसर प्राप्त होगा. टीवी सीरियल के साथ-साथ मेरी इच्छा बॉलीवुड में फिल्में करनी की है. मैंने देखा है कि हिंदी सिनेमा जगत के डायरेक्टर किस तरह फिल्मों का डायरेक्शन करते हैं, जो मुझे काफी उत्साहित करता है. मैं अपने जीवन एक बार बॉलीवुड में कम से कम एक फिल्म करने का ख्याल रखती हूं. 


ये पाकिस्तानी सीरियल भी करेंगे वापसी 


जिंदगी चैनल की घोषणा के बाद सनम सईद के जिंदगी गुलजार है सीरियल के साथ-साथ अन्य पाकिस्तानी टीवी सीरियल भारतीय टीवी चैनल पर वापसी करने जा रहे हैं. इस लिस्ट में कितनी गिरहें बाकी हैं, ऑन जारा और सदयाक तुम्हारे के नाम शामिल हैं. मालूम हो कि 2016 में उरी में हुए आतकंवादी हमले के बाद बॉलीवुड सहित भारत के सभी टीवी चैनल ने पाकिस्तानी कलाकार और टीवी शो को बैन कर दिया था. 


Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection : 100 करोड़ के पार पहुंची 'भूल भुलैया 2' तो कार्तिक ने खुशी में सड़क पर खाए चावल


Jacqueline Money Laundering Case : कोर्ट ने दी जैकलीन को विदेश जाने की परमिशन, लेकिन रखी ये शर्त