बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कंगना ने अब सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं जिनका निहलानी ने जवाब भी दिया है. कंगना ने कहा कि पहलाज निहलानी ने उन्हे एक फिल्म ऑफर की थी. इसके लिए कंगना से एक साटिन रोब में बिना अंडरगार्मेंट्स के फोटोशूट करवाने के लिए कहा गया.


मिड डे को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा, "पहलाज निहलानी ने मुझे आई लव यू बॉस नाम की फिल्म ऑफर की. उन्होंने मुझे एक साटिन का रोब दिया जिसको मुझे बिना अंडरगार्मेंट्स के पहनना था और उस रोब में से पैर बाहर रखना था."


शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर बोलीं सोनाक्षी- 'पापा को ये फैसला बहुत पहले कर लेना था'


इसके आगे बात करते हुए कंगना ने बताया, "फिल्म में मेरा रोल एक जवान लड़की का था जो अपने उम्रदराज बॉस को इंप्रेस है." कंगना ने बताया कि उन्होंने ये फोटोशूट करवा लिया था लेकिन फिर उन्हें लगा कि वो फिल्म नहीं कर सकतीं इसलिए उन्होंने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया और गायब हो गई, मैंने अपना नंबर बदल दिया." कंगना ने कहा कि यह फिल्म सॉफ्ट पॉर्न थी.


शादी की खबरों के बीच स्विमसूट पहने मलाइका अरोड़ा की बेहद बोल्ड तस्वीरें वायरल, अर्जुन कपूर ने भी कर दिया ऐसा कमेंट


इसके बाद कंगना के इन आरोपों पर अब पहलाज निहलानी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "आई लव यू बॉस कभी सॉफ्ट पॉर्न नहीं थी. मैंने उस पिक्चर ऐड पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए और तीन गाने शूट किए. लेकिन मेरे पोस्टर और ऐड के साथ ही उन्हें महेश भट्ट की फिल्म गैंग्स्टर मिल गई. क्योंकि हमने तीन फिल्मों की डील की हुई थी इसलिए कंगना ने मुझसे निवेदन किया कि मैं उन्हें गैंगस्टर करने दूं. कंगना को मेरे साथ नहीं खेलना चाहिए क्योंकि मेरे पास उनके साथ खेलने के लिए बहुत कुछ है."


इवेंट में परफॉर्म करते हुए डिस्बैलेंस हुई सपना चौधरी, सामने आया ऐसा VIDEO


पहलाज निहलानी ने आगे बताया, "यह एक यूथ फिल्म थी. फिल्म में कंगना शादीशुदा महिला का रोल निभा रही थीं. उस रोल के लिए मैंने अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था. यह चीनी कम की तरह थी. मैंने अमित जी को भी फिल्म के बारे में बताया लेकिन उन्होंने इस करने से मना कर दिया क्योंकि उस समय वो ऐसी ही कोई फिल्म कर रहे थे."