Pahlaj Nihalani On Pathaan Controversy: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में है. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म मेकर्स से विवादित गाने 'बेशर्म रंग' (Beshara Rang) के कुछ सीन में कट लगाने के निर्देश दिए हैं. इस मामले पर अब CBFC के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी का बयान सामने आया है. 


मंत्रालय की ओर से डाला गया होगा दवाब
हाल में, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'पठान' फिल्म निर्माताओं से गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को लेकर हंगामे के बाद कुछ सीन हटाने और गाने में बदलाव करने के लिए कहा था. अब, सीबीएफसी के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने इस मामले पर अपनी राय दी है. निहलानी का कहना है कि, "जरूर बेशर्म रंग गाने में बदलाव के लिए मंत्रालय की ओर से दवाब डाला गया होगा. "


रंग के विरोध में कट लगाना गलत कार्यवाई होगी 
ETimes से में निहलानी ने कहा, अगर अश्लीलता है तो बदलाव का सुझाव दिया जा सकता है लेकिन ऐसा कोई दिशा निर्देश नहीं है जो बताता हो कि रंग के अनुसार किसी चीज को हटाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सीबीएफसी रंग की वजह से कट की मांग करता है तो यह गलत कार्यवाही होगी. पूर्व प्रमुख ने कहा कि, “मंत्रालय से दबाव हो सकता है.....'पठान' विवाद का शिकार है. भगवा रंग के इस हिस्से को हटाने के लिए सीबीएफसी पर मंत्रालय द्वारा दबाव डाला गया होगा. अन्यथा, उन्होंने ट्रेलर में बिकिनी और उस सीन को हटा दिया था.”


विवाद का शिकार है शाहरुख की फिल्म
उन्होंने आगे विस्कार से अपनी बात रखते हुए कहा, "यह तय करना समिति का अधिकार है कि फिल्म या गाने में किन कटौती और एडिट करने की जरूरत है. इसके बाद उन्हें एडिट किया हुआ फाइनल गाना देखना होगा. प्रसून जोशी ने भले ही बयान दिया हो, लेकिन उन्हें 'पठान' को जांच कमेटी के साथ देखने का कोई अधिकार नहीं है. भगवा रंग की वजह से उन पर फिल्म को ध्यान से देखने का मंत्रालय का दबाव रहा होगा. अगर वे रंग के कारण कट का सुझाव देते हैं तो यह गलत कार्यवाही होगी. "


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: 'थप्पड़ तक मारा था और...', जानें पुलिस ने शीजान की रिमांड कॉपी में किन बातों का किया है जिक्र