Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तमाम सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है. वहीं लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गहरी पीड़ा और रोष जाहिर किया है. उन्होंने पीएम मोदी से भी अपील की है.
पहलगाम आतंकी हमले पर खौला मनोज मुंतशिर का खूनमुंतशिर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक कार्रवाई की मांग करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की और कहा कि समस्या की जड़ सिर्फ आतंकवाद में नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना के भीतर है. मनोज मुंतशिर ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, "मैं यह वीडियो कभी नहीं बनाना चाहता था," उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी टिप्पणी करते हुए वीडियो में कहा,“ मुस्लमान हो, अच्छा कलमा पढ़कर सुनाओ, नहीं आता, हिंदू हो...बधाई हो ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया. लेकिन कितने दिन बचोगे. अगर कश्मीर में नहीं, तो आप मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कोलकाता में, गोधरा में, दिल्ली में या मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे.अगर आपने शेर की जगह बकरी बनना स्वीकार कर लिया है, तो कटने के लिए तैयार रहो.नंबर बस आने ही वाला है.
एक आईडिया है मेरे पास हर-हर महादेव बोलकर तो तुम एक हो नहीं सकते तो अल्लाह अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो. कलमा ही सीख लो जान तो बच जाएगी.बुरा लग रहा है ना, उंगलियां मचल रही हैं मुझे कमेंट में गालियां देने के लिए. जितनी उंगलियां मचल रही हैं उतनी अगर तुम्हारी भुजाएं फड़क रही होती तो 25 निर्दोष हिंदूओं की ऐसी अकाल मृत्यु नहीं होती. प्रॉब्लम ये है कि तुम अब भी नहीं समझोगे.मैं कहूंगा हिंदू खतरे में है तुम कहोगे संघी है आरएसएस वाला है. "
पीएम मोदी से की ये अपीलउन्होंने कर्नाटक निवासी मंजूनाथ शिवम की नृशंस हत्या का संदर्भ दिया, जिसे रिपोर्टों के अनुसार उसकी पत्नी पल्लवी के सामने तड़पा-तड़पा कर मारा गया. मुंतशिर ने कहा,"जब पल्लवी ने आतंकवादियों से उसकी भी जान लेने की गुहार लगाई, तो उन्होंने जवाब दिया हम तुम्हें नहीं मारेंगे. बस जाओ और मोदी को बताओ.'"
इसके बाद मुंतशिर ने प्रधानमंत्री से भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा, "हां, हम मोदी जी को बताएंगे. आप राष्ट्रपिता हैं. आप सौ करोड़ हिंदुओं के पिता हैं. आपके बच्चों का कत्ल किया गया है. आपकी बेटियां विधवा हो गई हैं. माताओं ने आपके दरवाजे पर बेटों को खो दिया है. आप लेगें हमारा प्रतिशोध, आपको लेना ही होगा. इस बार मुठभेड में चार केंचुए मारकर हमारा प्रतिशोध पूरा नहीं होगा, हमे पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए.हमारी प्रॉब्लम आतंकवाद नहीं पाकिस्तान की आर्मी है.”
इतिहास लाशों को याद नहीं रखताअधिक आक्रामक रुख अपनाने का आह्वान करते हुए, मुंतशिर ने नियंत्रण रेखा को "एक्टिवेट" करने और भारत से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में प्रवेश करके साहसिक कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा,"भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है, अगर हम अभी चुप रहे, तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या विरासत छोड़ रहे हैं? इतिहास लाशों को याद नहीं रखता - यह विजेताओं को याद रखता है. मोदी जी. जो लंका नहीं जला सकता वो हनुमान नहीं है जो रावण का वध नहीं कर सकता वो राम नहीं है."
अपने उग्र संदेश को खत्म करते हुए उन्होंने कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा कहे गए भयावह शब्दों को दुहराया, “ हत्यारों ने हमारी एक बेटी से कहा, 'जाओ और मोदी को बताओ. हमने आपको बता दिया है, सर. अब यह आपकी बारी है.