Celebs On Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 16 लोगों की पुष्टि हो चुकी है और इसके अलावा कई लोग घायल हुए है. पहलगाम में हुए इस दर्दनाक अटैक ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों को सदमा पहुंचाया है. ऐसे में सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए इसपर रिएक्ट किया है.

सोनू सूदबॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा- 'कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट पर कायरता के साथ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ये कायरता वाली हरकत अस्वीकार्य है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.'

अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया है और पहलगाम हमले पर दुख जताया है. एक्टर ने लिखा- 'ये खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.'

अनुपम खेरअनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए हमले की निंदा की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'गलत, गलत, गलत. पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं.'

गुरमीत चौधरीगुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर लिखा- 'दिल दहला देने वाली घटना. शांति और सुंदरता के लिए बने स्थान पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया. पीड़ितों के लिए प्रार्थना.'

मनोज मुंतशिरमनोज मुंतशिर ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा- 'आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं, सिर्फ़ आतंकवादी होता है. हे ईश्वर, अगले जन्म में मुझे भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों का मुंह नोच लूं.'

आम्रपाली दुबेभोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी हमले पर अफसोस जाहिर किया है और इंसाफ की मांग की है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- 'कब तक अपने ही देश में डर कर जिया जाएगा! वे भगवान के लिए टूरिस्ट थे. ये बहुत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों और पूरे देश को इंसाफ मिलना चाहिए.'

रवि किशनरवि किशन ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा- 'उन्होंने राज्य नहीं पूछा, उन्होंने भाषा नहीं पूछी, उन्होंने जाति नहीं पूछी, उन्होंने पूछा धर्म.'

हिना खानहिना खान ने भी इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट किया है. स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा है- 'पहलगाम, क्यों, क्यों क्यों.'

शोएब इब्राहिमटीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी बीवी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के साथ कश्मीर वेकेशन मनाने गए हुए थे. पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद एक्टर ने फैंस को अपडेट दिया है कि वे हमले से पहले ही कश्मीर से निकल गए थे.

इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'हैलो दोस्तों, आप सभी हमारी भलाई के लिए परेशान हैं. हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं. आज सुबह हम कश्मीर से निकले हैं और सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं. आप सभी की फिक्र के लिए धन्यवाद. नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है.'