मुंबई: निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर हमेशा बेहतरीन गाने देने वाली गायिका श्रेया घोषाल का कहना है कि निर्देशक की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ के गीत उनके प्रशंसकों को खूब भाएंगे.

श्रेया का कहना है कि नवंबर में रिलीज होने वाले इस ऐतिहासिक ड्रामे में कुछ ‘दिलचस्प’ गाने हैं. श्रेया ने कहा, ‘फिल्म में सुन्दर गीत है. ‘पद्मावती’ राजस्थानी पृष्ठभूमि की कहानी है, इसमें श्रीलंकाई संपर्क भी है क्योंकि वह श्रीलंका की थी. लोकगीतों का मेल और प्रस्तुति अद्भूत है. यह बहुत सुन्दर होने वाला है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म में मेरे गीत बहुत दिलचस्प और कुछ अलग तरीके के हैं. मैं उनके रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं. देखना चाहती हूं कि बड़े पर्दे पर वे कैसे लगते हैं.’’

फिल्म में रनवीर सिंह सल्तनत काल में दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे रानी पद्मावती से प्रेम हो गया था. पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.

फिल्म में शाहिद कपूर पद्मावती के पति और राजपूत शासक राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं.