...जब 'रानी पद्मावती' बनी दीपिका पादुकोण हाथ में पैड लिए करती दिखीं पोज
ABP News Bureau | 05 Feb 2018 12:31 PM (IST)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के लिए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के लिए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था. अक्षय कुमार के इस फैसले का फिल्म 'पद्मावत' की टीम ने काफी शुक्रिया भी अदा किया था. अब अक्षय के इस एहसान का बदला उतारने का समय आ गया है. इन दिनों फिल्म के प्रमोशन को लेकर फिल्म की टीम ने पैडमैन चैलेंज शुरू किया है. जिसमें आपको सैनेटरी पैड के साथ तस्वीर खिंचवाकर अपने कुछ साथियों को नॉमिनेट करना है. अब दीपिका पादुकोण ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'थैंक्यू अक्षय कुमार मुझे टैग करने के लिए. ' दीपिक ने अपनी दोस्त और ओलंपिक मैडल विजेता पीवी सिंधु को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट भी किया. बता दें कि दीपिका पादुकोण से पहले आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर चुके है. अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में देश में सैनिटरी नेपकिन को लेकर जागरुकता की कमी को बेहद संजीदा तरीका से उठाया गया है. ट्विंकल खन्ना ने शुक्रवार को पैडमैन चैलेंज नाम की एक मुहीम शुरू की है जिसमें जिसका भी नाम नॉमिनेट किया जाएगा उसे अपने हाथ में सैनिटरी नेपकिन लेकर एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करनी होगी अपने तीन दोस्तों को इसी चैलेंज के लिए नॉमिनेट करना होगा.