नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज के सात दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. सातवें दिन 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने देश भर में अब तक 155.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मेकर्स का उम्मीद है कि फिल्म कुछ ही दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. हाल ही में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए फिल्म की अब तक की कमाई के आंकड़े सभी के साथ साझा किए हैं.


यहां देखिए फिल्म 'पद्मावत' की अब तक की कमाई:


Day 1:         19 करोड़
Day 2:         32 करोड़
Day 3:         27 करोड़
Day 4:         31 करोड़
Day 5:         15 करोड़
Day 6:         14 करोड़
Day 7:         12.50 करोड़
(Paid Previews): 5 करोड़
Total:         155.50 करोड़


फिल्म की ऐसे जबरदस्त कमाई के बावजूद फिल्म मेकर्स का मानना है कि ये कमाई इससे कहीं ज्यादा हो सकती थी अगर फिल्म सभी राज्यों में रिलीज की गई होती. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म की रिलीज के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदरेशन को देखते हुए कुछ राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की गई थी. इसके साथ ही ये फिल्म रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं हैं.


 


फिल्म के बजट की बात करें तो 'पद्मावत' करीब 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसके बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ के बजट के बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है.


<