मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन जब किस्मत साथ दे तो जीवन बदल सकता है. पद्मलक्ष्मी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो साधारण परिवार से निकल कर ग्लैमर की ऊंचाइयों तक पहुंची. उनका सफर कई मायनों में प्रेरणादायक है. एक छोटे से कैफे ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी. एक ऐसा मौका मिला जिसने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में पहला बड़ा कदम उठाने का अवसर दिया.
पद्मलक्ष्मी का निजी जीवन
पद्मलक्ष्मी का जन्म 1 सितंबर 1970 को चेन्नई के अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका असली नाम पद्मा पार्थसारथी था. जब वे केवल एक साल की थीं तब उनके माता-पिता अलग हो गए. इसके बाद उनका बचपन न्यूयॉर्क में बीता. न्यूयॉर्क में रहने के कारण पद्मा ने कई भाषाएं सीखीं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, स्पेनिश और इतालवी शामिल हैं. बचपन में कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद पद्मा ने कभी हार नहीं मानी. उनकी मां ने भी उन्हें हमेशा सपोर्ट किया और एक मजबूत महिला के रूप में उन्हें पाला.
18 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग
पद्मा ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की. यह बिल्कुल अचानक हुआ. वह स्पेन के मैड्रिड में छुट्टियां मना रही थीं और एक कैफे में बैठी थीं. तभी एक मॉडलिंग एजेंट ने उन्हें देखा और संपर्क किया. उस समय पद्मा को पता भी नहीं था कि इस मुलाकात से उनकी जिंदगी बदल जाएगी. यह घटना उनके लिए बहुत बड़ा मोड़ साबित हुई. उन्होंने यह मौका लिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. धीरे-धीरे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी.
पद्मा ने कभी हार नहीं मानी
पद्मा ने मॉडलिंग में कई देशों और बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया. उनका ग्लैमरस लुक और आत्मविश्वास उन्हें खास मुकाम दिलाने में मददगार साबित हुआ. वह फैशन इंडस्ट्री की एक चमकदार स्टार बन गईं. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें बड़े फैशन शो और मैगजीन कवर तक पहुंचाया. यह सफर आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा खुद पर भरोसा रखा.
फिल्म 'बूम' से किया बॉलीवुड में डेब्यू
इसके बाद फिल्मों की ओर भी कदम बढ़ाया. उन्होंने साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म 'बूम' से डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने शीला बार्डेज का किरदार निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे. 'बूम' में पद्मा का किरदार एक सुपर मॉडल का था. यह फिल्म उनके लिए बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक था, जिसने उन्हें फिल्मों की दुनिया में भी पहचान दिलाई.
टीवी शोज में भी नजर आईं
टीवी की दुनिया में पद्मा ने 'मास्टर शेफ' जैसे शो की मेजबानी और जज की भूमिका निभाई. इस शो से उनका जुड़ाव लंबे समय तक बना रहा और उन्होंने कई प्रतियोगियों को इंस्पायर भी किया.
सफल लेखक भी हैं, पद्मलक्ष्मी
पद्मलक्ष्मी न केवल मॉडलिंग और एक्टिंग में सफल रहीं बल्कि एक सफल लेखक भी हैं. उन्होंने कई कुकिंग और ट्रेवल की किताबें लिखी हैं, जो बेस्टसेलर साबित हुईं. इसके अलावा, वे समाज सेवा और महिलाओं के अधिकारों के लिए भी काम करती हैं. पद्मा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जिनमें उनकी सलमान रुश्दी से शादी और बाद में तलाक भी शामिल है.