Haddi Fame Actor Zeeshan Ayyub: बॉलीवुड में जीशान अयूब अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. तनु वेड्स मनु, नो वन किल जेसिका, तांडव, रांझणा, जीरो, आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले जीशान हाल ही में फिल्म 'हड्डी' में नजए आए हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लव इंटरेस्ट के किरदार में दिखे हैं. हर बार की तरह इस बार भी उनके किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 


 'हड्डी' फेम एक्टर जीशान अयूब  ने ओटीटी प्लेटफॉर्म  को लेकर क्यों कहा ऐसा?


हाल ही में एक्टर जीशान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि अब ओटीटी बेकार से बेकार चीजों को भी अच्छा बता रहा है. ओटीटी सिर्फ अच्छे कंटेंट के बारे में हैं लेकिन मुझे लगता है कि ओटीटी अब भ्रष्ट हो गया है. किसी भी चीज को ओटीटी पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. एक्टर ने कहा कि किसी भी बुरी चीज को ओटीटी पर अच्छा बताया जा रहा है. ओटीटी पर बहुत से एक्टर्स को ऐसे काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है जो उतना अच्छा नहीं है.


एक्टर ने अपने किरदार के बारे में बताया


फिल्म हड्डी में अपने किरदार को लेकर एक्टर ने कहा कि उनको फर्क नहीं पड़ता है कि उनका किरदार कितना लंबा है या छोटा. बस वह अपने किरदार को मजे के साथ करना चाहते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि हड्डी में मेरा अनुराग के साथ ज्यादा सीन नहीं है लेकिन इसके बाद भी मुझे इस फिल्म का किरदार बनकर काफी अच्छा लगा. जीशान अयूब का नाम फिल्म इंडस्ट्री के काफी बेहतरीन एक्टर्स में लिया जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'नो वन किल्ड जेसिका से की थी.


 


यह भी पढ़ें: इस सीरियल से टीवी पर 'प्रतिज्ञा' कर रही हैं वापसी, एक्ट्रेस Pooja Gor ने शो को लेकर किया ये खुलासा