97th Academy Awards: ऑस्कर 2025 का शानदार इवेंट अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होस्ट किया गया है. लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर 2025 की ग्रैंड सेरेमनी शुरू हो चुकी है. इवेंट की शुरुआत 2 मार्च को शाम सात बजे से (भारतीय समयानुसार ऑस्कर 2025 को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे) से हो गई थी और अलग-अलग कैटेगिरीज में विनर्स की अनाउंसमेंट भी की जा रही है. ऑस्कर में इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस के नाम की भी घोषणा हो गई है.
बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में मिकी मैडिसन को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. फिल्म 'अनोरा' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने ये अचीवमेंट अपने नाम कर ली है. एक्ट्रेस ने ऑस्कर जीततक 'विकेड' एक्ट्रेस सिंथिया एरिवो, 'एमिलिया पेरेज' एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गस्कॉन, 'द सब्सटेंस' एक्ट्रेस डेमी मूर और 'आई एम स्टिल हियर' एक्ट्रेस फर्नांडा टोरेस को हरा दिया है.
इन कैटेगिरीज में अनाउंस हुए विनर्स
- बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए 'कॉन्क्लेव' ने ऑस्कर 2025 अपने नाम किया है
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगिरी में 'अनोरा' के लिए शॉन बेकर ने अवॉर्ड जीता है
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड पॉल ताजेवेल ने जीता
- एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगिरी में 'फ्लो' को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने जीता है
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड एमिलिया पेरेज के लिए जो सलदाना को मिला है
यहां देखें ऑस्कर 2025 का लाइव इवेंट?97वें एकेडेमी अवॉर्ड्स सेरेमनी स्टार मूवीज, स्टार मूवीज सेलेक्ट और जियो स्टार पर लाइव स्ट्रीम हो रही है. वहीं रात 8:30 बजे स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर इसे रिपीट देखा जा सकता है.
ऑस्कर 2025 को होस्ट कर रहे कॉनन ओ'ब्रायन ऑस्कर 2025 की मेजबानी इस बार एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन कर रहे हैं. ये पहली बार है जब वे ओ'ब्रायन ऑस्कर के स्टेज पर मेजबानी करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे 2002 और 2006 में एम्मीज को होस्ट कर चुके हैं.