Oscar Nominations 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट (Oscar Nominations List) को लेकर इस समय भारत में भी काफी उत्साह है. जिन फिल्मों ने ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, उनके नाम की घोषणा की जाने वाली है. कई इंडियन फिल्म्स भी ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिसमें एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) भी शामिल है. 24 जनवरी 2023 को ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट का लाइव प्रसारण सीधा कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स थिएटर से होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कब, कहां और किस समय 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 को देख सकते हैं.
ऑस्कर नॉमिनेशन 2023
बता दें, 24 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान होगा जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 के सात बजे है. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के अलावा गुजराती फिल्म 'छेलो शो', 'ऑल द ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' जैसी फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस बात से भी जल्द पर्दा उठ जाएगा कि ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट में इंडियन फिल्म शामिल हुई या नहीं.
कब और कहां देखें लाइव
विदेशी ऑडियंस एबीसी.कॉम और हुलु टीवी पर इसका लाइव प्रसारण होगा, वहीं सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लाइव घोषणा करेंगे, जिसे इंडियन ऑडियंस फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर देख सकेंगे.
आपको बता दें, अगर राजामौली की 'आरआरआर' (RRR) और 'छेलो शो' (Chhello show) जैसी भरतीय फिल्में नॉमिनेशन में अगर शामिल होती हैं, तो उनका सीधा मुकाबला 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' और 'द बंशी ऑफ इ शरिन एल्विस', 'द फेबल्स मेंस', 'टॉप गन: मावेरिक', जैसी हॉलीवुड फिल्मो से होगा.