Oscar Nominations 2023 List: ऑस्कर 2023 के लिए फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में भारत ने तीन नॉमिनेशन हासिल किए. आइए जानते हैं कि नॉमिनेशन की किस कैटिगरी में किस फिल्म, एक्टर और एक्ट्रेस आदि को जगह मिली है.

इतनी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर

बता दें कि नामांकन की आखिरी लिस्ट के लिए करीब 300 फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर थी. इनमें चार भारतीय फिल्में भी शामिल थीं, जिन्हें दिसंबर 2022 के दौरान अकैडमी अवॉर्ड्स की 10 कैटिगरी में चुना गया था. हालांकि, तीन भारतीय फिल्में ही फाइनल नामांकन लिस्ट में जगह बना पाईं.

किन भारतीय फिल्मों को मिली सफलता?

साउथ फिल्म आरआरआर ने गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड के बाद ऑस्कर अपने नाम करने के लिए तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं. दरअसल, फिल्म के नाटू-नाटू गाने को ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं, ऑल दैट ब्रीद को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटिगरी में नामांकित किया गया है. इसके अलावा द एलिफेंट व्हीस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में नामांकन मिला है.

आरआरआर को अब तक मिलीं ये कामयाबी

बता दें कि रिलीज के बाद से ही आरआरआर फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की गई थी. वहीं, कुछ दिन पहले फिल्म ने ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में आरआरआर ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था.

ऑस्कर में ऐसे होता है नॉमिनेशन

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स की फाइनल लिस्ट के लिए 24 जनवरी को शाम सात बजे इवेंट शुरू हुआ. इसके लिए 10 हजार फिल्ममेकर्स और कलाकार बेस्ट पिक्चर नॉमिनीज तय करते हैं. अब हम आपको बताते हैं कि किस कैटिगरी में किसे जगह मिली है.

नॉमिनीज फॉर बेस्ट पिक्चर

बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार:  द वे ऑफ वॉटर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टॉप गन: मैवरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच तगड़ा मुकाबला होगा.

नॉमिनीज फॉर एक्टर इन ए लीडिंग रोल

इस कैटिगरी में एल्विस के लिए ऑस्टिन बटलर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के कॉलिन फैरेल, द व्हेल के ब्रैंडन फ्रासर, आफ्टरसन के लिए पॉल मेसकल और लिविंग के लिए बिल नाइघी को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल

इस श्रेणी में टार की केट ब्लैनचेट, ब्लॉन्ड की अना डी आरमास, तो लेसली की आंड्रिया राइसबोरोफ, द फैबलमैन्स की मिचेल विलियम्स और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की मिचेल योह को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर डायरेक्टिंग

ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार और ट्राएंगल ऑफ सैडनेस को जगह मिली है.

नॉमिनीज फॉर ओरिजिनल सॉन्ग

ऑस्कर की इस कैटिगरी में भारत को फक्र करने का मौका मिला है. इसी कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को जगह मिली है. इसके अलावा टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गाने को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

ऑस्कर अवॉर्ड्स की यह दूसरी ऐसी कैटिगरी है, जिसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री आर दैट ब्रीथ्स को जगह मिली है. इसके अलावा ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स और नैवेल्नी को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

इस कैटिगरी में भी भारत ने अपनी धाक कायम की है. दरअसल, भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्पर्स ने इसमें नामांकन हासिल किया है. इसके अलावा हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है.

नॉमिनीज फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

ऑस्कर अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल में ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर की एंजेला बैसेट, द व्हेल की हॉन्ग चाऊ को नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा द बंशीज ऑफ इनिशरिन की केरी कॉन्डन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की जेमी ली कर्टिस और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की स्टेफनी सू को भी नामांकन मिला है.

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के लिए श्रीले कुराता, बेबीलोन के लिए मैरी जोफर्स, एल्विस के लिए कैथरीन मार्टिन और मिसेज हैरिस गोज टू पेरिस के लिए जेनी बेवन को नॉमिनेट किया गया है.

नॉमिनीज फॉर साउंड

इस कैटिगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर की एंट्री हुई है. इसके अलावा ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, टॉप गन: मैवरिक और द बैटमैन फिल्में नामांकित हुई हैं.

नॉमिनीज फॉर ओरिजिनल स्कोर

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, बेबीलोन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस और द फैबलमैन्स को जगह मिली है.

नॉमिनीज फॉर अडॉप्टेज स्क्रीनप्ले

इस श्रेणी में टॉप गन: मैवरिक, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, ग्लास ओनियन: द नाइव्स आउट मिस्ट्री, लिविंग और वूमेन टाकिंग को नॉमिनेट किया गया है.

नॉमिनीज फॉर ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

इस कैटिगरी में द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, टार, द फैबलमैन्स और ट्राएंगल ऑफ सेडनेस को जगह मिली है.

नॉमिनीज फॉर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में एन आयरिश गुडबाय, इवालु, ले पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेट को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

इस कैटिगरी में द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स के अलावा माई ईयर ऑफ डिक्स, द फ्लाइंग सेलर, आइस मर्चेंट्स और एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई थिंक आई बिलीव इट को जगह मिली है.

नॉमिनीज फॉर एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल

इस कैटिगरी में द फैबलमैन्स के जूड हिरस्च, कॉजवे के ब्रायन टायरी हेनरी, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के ब्रेंडन ग्लीसन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के बैरी कोघन और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के की ह्यू क्वान को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर इंटरनेशनल फीचर फिल्म

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना 1985, क्लोज, ईओ और द क्वाइट गर्ल को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर एनिमेटेड फीचर फिल्म

इस श्रेणी में गुलेरमो डेल तोरो पिनोचियो, मार्सल द शेल विद शूट ऑन, द सी बीस्ट, पुस इन बूट्स:  द लास्ट विश और टर्निंग रेड को फाइनल लिस्ट में जगह दी गई है.

नॉमिनीज फॉर मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, एल्विस और द व्हेल को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर प्रॉडक्शन डिजाइन

ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, बेबीलोन, एल्विस, द फैबलमैन्स और ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को जगह मिली है.

नॉमिनीज फॉर फिल्म एडिटिंग

इस कैटिगरी में द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, टार और टॉप गन: मैवरिक को चुना गया है.

नॉमिनीज फॉर सिनेमैटोग्राफी

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, एम्पायर ऑफ लाइट, टार और बारदो, फाल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स को फाइनल लिस्ट में रखा गया है.

नॉमिनीज फॉर विजुअल इफेक्ट्स

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर और टॉप गन: मैवरिक को रखा गया है.

 

भारत को यहां होना पड़ा मायूस

गौरतलब है कि ऑस्कर की रेस में कई भारतीय फिल्में शामिल थीं। इनमें कांतारा गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, मराठी फिल्म मैं वसंतराव, तुझ साथी कही ही, इराविन निझल, विक्रांत रोना और द लास्ट शो फिल्में हैं। हालांकि, आरआरआर सबसे आगे निकलने में कामयाब रही।

कब होगा अवॉर्ड्स का ऐलान?

बता दें कि 9 जनवरी 2023 को ऑस्कर के लिए कुल 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी की गई थी। इन सभी फिल्मों के लिए 12 से 17 जनवरी तक नॉमिनेशन वोटिंग की गई। इसके बाद 24 जनवरी को फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई। बता दें कि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान 12 मार्च 2023 को होगा।