अपने नैनों को मटका कर एक झटके में नेशनल क्रश बनने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछले साल उनकी वीडियो वैलेंटाइन डे पर रातोंरात वायरल हुई और प्रिया को स्टार बना दिया. ये वीडियो उनकी फिल्म ‘ओरु अदार लव’ था और इस वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को ये फिल्म रिलीज हो रही है.
बता दें कि ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है. ‘ओरु अदार लव’ नाम से मलयालम और तमिल में रिलीज होगी. इसके अलावा कन्नड में इसका नाम 'कीरिक लव स्टोरी' रखा गया है और तेलुगू में इसे 'लवर्स डे' के नाम से रिलीज किया जाएगा.प्रिया प्रकाश के लिपलॉक वीडियो ने मचाई सनसनी, इस वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी फिल्म
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Feb 2019 10:27 AM (IST)