Orry Twins With Shloka Mehta And Diya Mehta: अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता एक फैशन आइकन है. वह अक्सर अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट से इंटरनेट को चौंका कर देती हैं. श्लोका का स्टाइल गेम हमेशा ऑन प्वाइंट रहता है. उनके जन्मदिन पर, हमें श्लोका का एक और शानदार लुक देखने को मिला. ओरहान अवत्रामनि ने उनके स्पेशल दिन पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है.


11 जुलाई, 2023 को ओरहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्लोका मेहता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपनी, श्लोका और उनकी बहन दिया मेहता की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में तीनों कैमरे के सामने खुशी से पोज देते हुए बेहद खूबसूरत लग रहे थे. हालांकि, उनका शानदार स्टाइल स्टेटमेंट सबका ध्यान खींच रहा है. तीनों अपनी मैचिंग Dolce and Gambana आउटफिट में बहुत ग्लैमरस लग रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए ओरी ने लिखा: हैप्पी बर्थडे श्लोका मेहता.




 


श्लोका मेहता का लुक


तस्वीर में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने सफेद रंग की शानदार रैप अराउंड फुल स्लीव ड्रेस पहनी हुई थी. उनके आउटफिट पर मल्टी कलर्स में अनोखे प्रिंट और नेकलाइन पर मिरर वर्क है. श्लोका ने अपने लुक को स्टड ईयररिंग्स, विंग्ड आईलाइनर, पिंक लिप्स और क्लासी सनग्लासेस के साथ पूरा किया है. bollywoodshadis.com  के मुताबिक, श्लोका का आउटफिट Dolce and Gambana ब्रांड का है और इसकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए है.


दिया मेहता का लुक


श्लोका की बहन दिया मेहता भी Dolce and Gambana  कलेक्शन के वाइब्रेंट को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने स्ट्रैपी क्रॉप टॉप और मैचिंग साइड-स्लिट पेंसिल स्कर्ट पहनी है. जिसपर फ्लोरल प्रिंट है. उन्होंने अपने लुक को  क्लासी सनग्लासेस के साथ पूरा किया. पोर्टल के मुताबिक, उनके आउटफिट की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है.


ओरी मेहता का लुक


ओरी मैंचिंग प्रिंटेड शर्ट और शॉट्स में नजर आ रहे हैं. उनकी शर्ट 75,000 और शॉर्ट्स 50,000 रुपए की है. इस तरह उनके आउटफिट की कुल कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए है.  ओरी ने जो घड़ी पहनी है, उसकी कीमत 4 लाख 67 हजार रुपए है.


ये भी पढ़ें- 


Sonam Kapoor ने कॉफी विद करण में Kangana Ranaut की अंग्रेजी का उड़ाया था मजाक, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर यू दिया करारा जवाब