Pak Actors Reaction On Operation Sindoor: भारत ने पहगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए आखिरकार बुधवार (7 मई,2025) को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. भारतीय सेना नेऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों तो नेस्तनाबूत किया है. वहीं पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत के हमलों पर तीखा रिएक्शन दिया है और इस कदम की निंदा करते हुए इसे "कायरतापूर्ण" बताया है.
माहिरा खान ने भारत की पाक पर एयरस्ट्राइक की निंदा कीपाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन."
हानिया आमिर ने हमलों को कायरतापूर्ण कहाअभिनेत्री हनिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द की पोस्ट के साथ रिएक्शन दिया है. उन्होंने भारत की पाक आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को "कायरतापूर्ण" बताया. बता दें कि हानिया आमिर हाल ही में सुर्खियों में रही हैं. दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत में हानिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन दिया गया था. माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गए हैं.
फहाद मुस्तफा ने कहा पाकिस्तान जिंदाबादपाकिस्तानी अभिनेता फहाद मुस्तफा ने भारत की एयरस्ट्राइक के बाद अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट ने उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर पर इनडायरेक्टली निशाना साधते हुए लिखा, अल्लाह हू अकबर, पाकिस्तान जिंदाबाद." उन्होंने पाकिस्तानी झंडे की इमोजी भी शेयर की है बता दें कि फहाद मुस्तफा का इंस्टा अकाउंट अभी भारत में दिख रहा है. गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए थे.
भारत सरकार ने हमलों की पुष्टि कीइस बीच, भारत सरकार ने देर रात के हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले का उद्देश्य आतंकी ढांचे को नष्ट करना था. भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पहले पोस्ट किया था, "न्याय हुआ. जय हिंद." केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बंदी संजय कुमार सहित कई राजनेताओं ने भी पहलगाम पीड़ितों का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए रिएक्शन दिया है.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर के परिणामस्वरूप कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए. हमलों में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में प्रमुख आतंकी ढाँचे को निशाना बनाया, जिसमें कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद सहित क्षेत्रों में सटीक हमले किए गए. ऑपरेशन के बारे में बताते हुए सेना ने इस बात पर जोर दिया कि हमलों को बढ़ाने से बचने के लिए सावधानीपूर्वक कैलिब्रेट किया गया था और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया था.