Bappi Lahiri: मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी के लिए सोने से उनका प्यार काफी मशहूर था. कुछ लोगों की नजर में उनका सोने प्रति इतना लगाव काबिले तारीफ था. कुछ के लिए यह एक मजाक भी था लेकिन बप्पी लाहिड़ी ने कभी अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश नहीं की. वह जहां भी जाते सोने से लदे जेवरात साथ में पहन कर जाते. एक बार बॉलीवुड स्टार दिवंगत एक्टर राज कुमार ने बप्पी दा के इस फैशन के ऊपर फब्ती कसी थी. मगर  उनकी  बात सुनकर दिवंगत संगीतकार जरा भी नहीं बदले. क्योंकि उसे खुद पर भरोसा था, क्यों वह काफी यूनीक थे.


एक कार्यक्रम में बप्पी लहरी राज कुमार से मिले. संगीतकार के गले में सोने के भारी भरकम गहनों को देखकर राज कुमार हंस पड़े. उन्होंने कहा, "मैं देख रहा हूं कि केवल मंगलसूत्र गायब है." विवाह के संकेत के रूप में हिंदू महिलाएं अपने गले में मंगलसूत्र पहनती हैं.


सोने को भगवान मानते थे बप्पी दा


लेकिन बप्पी सोने को भगवान मानते थे. उसकी आत्मा सोने में बसती थी. सोना उसके लिए सौभाग्य का प्रतीक था. इसलिए इन सब आलोचनाओं का उन पर कोई असर नहीं हुआ.


बीते साथ मुंबई के जुहू स्थित एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. मृत्यु के समय बप्पी लहरी 69 वर्ष के थे. इससे पहले बप्पी लहरी कोरोना से भी संक्रमित थे. उस वक्त बप्पी लहरी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों के बाद वह ठीक हो गए और घर लौट आए. उन्होंने 'ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया (OSA)' से पीड़ित होने के बाद मुंबई के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक भारी क्षति थी. बॉलीवुड में डिस्को किंग के नाम से जानें जाने वाले बप्पी दा ने 70 के दशक में रॉक म्यूजिक को इंड्रोड्यूस किया.


ये भी पढ़ें: PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन