Shahrukh Khan Viral Video: शाहरुख खान देश के हर दिल की धड़कन पर राज करते हैं. एक्टर कई सुपरहिट फिल्मे देकर कड़े संघर्ष से यहां तक पहुंचे हैं. उनका व्यक्तित्व की उनका हर को-स्टार तारीफ करता है. शाहरुख ने फिल्मों के साथ रियलिटी शोज में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने सुपरहिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 3 को होस्ट किया था. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ का कि आज तक कोई भूला नहीं पाया है. दरअसल शो के दौरान एक महिला कंटेस्टेंट ने शाहरुख को अच्छा एक्टर मानने से इंकार कर दिया था. यहां तक कि उस महिला ने शाहरुख को गले लगाने से भी इंकार कर दिया था. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था. बाद में शाहरुख ने भी कुछ ऐसा किया कि सभी की हंसी छूट गई. 'मैं आपकी फिल्में देखती हूं और आपको एक्टर नहीं मानती'रैपिड पर इन दिनों शाहरुख का पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया गया है. जिसमें केबीसी 3 में पहुंची एक कंटेस्टेंट शाहरुख से कहती नजर आ रही है, 'मैं आपकी फिल्म देखती हूं और मैं आपको आज भी एक्टर नहीं मानती और मुझे इस शो में आपसे गले मिलने का कोई शौक नहीं है.' महिला के इस जवाब को सुनकर हर कोई हैरान रह गया. शाहरुख ने इस दौरान कुछ नहीं कहा. हालांकि वो भी इस दौरान निराश दिखे.

शाहरुख ने इस तरह दिया जवाबशाहरुख खान ने उस दौरान तो कुछ नहीं कहा लेकिन महिला द्वारा एक निश्चित इनाम जीतने के बाद शाहरुख ने उन्हें अवॉर्ड देने की जगह उनकी मां को दिया. एसआरके ने महिला से पुरस्कार जीतने के बाद कहा, 'आप बुरा मानेंगी अगर मैं अपनी तरफ से ये चेक आपकी मां जी को देकर आऊं, क्योंकि वो मुझे गले जरूर मिलेंगी.' एसआरके के इस बात से महिला मान गई. इस वीडियो को रैपिड पर शेयर करते हुए एसआरके का स्वैग बताया गया है.

इस पोस्ट पर किंग खान के फैंस उस महिला के प्रति अपनी खासी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग महिला के सपोर्ट में हैं और बोल रहे हैं कि हर महिला की ख्वाहिश सेलिब्रिटीज को हग करना नहीं होती. वहीं किंग खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्टर 7 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'जवान' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके अलावा वो इसी साल रिलीज होने वाली उनकी अगली फिल्म 'डंकी' की शूटिंग भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'करण-अर्जुन' में सलमान खान के साथ नजर आने वाली थीं Monica Bedi? इस गलती की वजह से फिल्म से धोना पड़ा था हाथ