नई दिल्ली: आज हिंदी सिनेमा के उस सदाबहार अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है जो अपने खास अंदाज के लिए जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में दो दशक तक राज किया. अभिनय के साथ ही इस एक्टर ने लेखन, निर्देशन, फिल्म निर्माण में न केवल अपना हाथ आजमाया, बल्कि सफलता के शिखर को भी छुआ. ये कोई और नहीं बल्कि देवानंद हैं. उनकी अदा इतनी आकर्षक थी कि लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे. देव आनंद का जन्म 26 सितंबर, 1923 को हुआ था. आज इस देवानंद के 95वें जन्मदिवस पर यहां देखिए उनकी फिल्मों के वो गाने जो भी उतने ही पॉपुलर हैं जितने रिलीज के समय थे.

गाता रहे मेरा दिल- फिल्म गाइड ये दिल ना होता बेचारा- फिल्म ज्वेल थीफ पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले- जॉनी मेरा नाम ऐ अपना दिल तु आवारा, ना जाने किसपे आएगा- सोलहवां साल ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत- तीन देवियां फूलों के रंग से- प्रेम पुजारी

देवानंद के एवरग्रीन गाने सुने यहां-