Vivek Agnihotri Reaction: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले ये फिल्म कई पचड़ों में फंसी थी. लोगों को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो पाएगी. लेकिन उसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसमें कई बदलाव के साथ ए सर्टिफिकेट दे दिया और ये रिलीज होने के लिए तैयार हो गई. ओएमजी 2 में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करवाए हैं जो द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को सही नहीं लगा है. फिल्म में होने वाले बदलाव पर वह भड़के हैं. उन्होंने इसे गलत बताया है.

विवेक अग्निहोत्री भी सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के मेंबर हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह फिल्म की रिव्यू कमेटी का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने अभी तक ये फिल्म भी नहीं देखी है.

अक्षय का किरदार बदलना गलतइंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में विवेक अग्निहोत्री में जब उनसे पूछा गया कि अक्षय कुमार का किरदार बदलना सही है? इस पर विवेक ने कहा- नहीं, ये सही नहीं है. मैं इसे सही नहीं मानता हूं. मैं भी सीबीएफसी का हिस्सा हूं, मैं इसके खिलाफ हूं. सीबीएफसी पर कुछ भी करने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए. जो कुछ भी हो रहा है, वह सामाजिक और धार्मिक दबावों के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब हर कोई समझता है कि सीबीएफसी एक कमजोर संस्था है जो दबाव के आगे झुक जाएगी. विवेक ने आगे कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि एक फिल्म को 27 कट लगाने के लिए क्यों कहा जाना चाहिए और आश्चर्य है कि सीबीएफसी को यह निर्णय क्यों लेना चाहिए.

सेंसर बोर्ड नहीं होना चाहिएविवेक ने आगे कहा- मैं भी सीबीएफसी का हिस्सा हूं लेकिन अगर आप मुझसे पूछएंगे तो मेरा ये मानना है कि सीबीएफसी नहीं होना चाहिए. मैं फिल्म के किसी भी तरह के बॉयकॉट और बैन के खिलाफ हूं. मैं फ्री स्पीच में विश्वास रखता हूं. वास्तव में, मैं फ्री स्पीच में विश्वास करता हूं, इस हद तक कि मुझे लगता है कि हेट स्पीच को भी अनुमति दी जानी चाहिए. फिल्म निर्माता की मंशा क्या है? इरादे बुरे नहीं तो जाने दो.

ओएमजी 2 की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है.ये 2012 में आई फिल्म का सीक्वल है.

ये भी पढ़ें: Karan Kundrra Tejasswi Prakash: "मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था"... करण कुंद्रा के साथ डेटिंग पर तेजस्वी प्रकाश ने क्यों कहा ऐसा?