OMG 2 box office collection Day 4:सनी देओल की ‘गदर 2’ से क्लैश के बावजूद अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और शानदार कमाई भी कर रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की थी. हालांकि वीकेंड पर ‘ओएमजी 2’ के कलेक्शन में उछाला आया और इसने अच्छा-खासा बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन यानी सोमवार के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. चलिए जानते हैं कि ‘ओएमजी 2’ का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है?


ओएमजी 2’ ने सोमवार को कितनी कमाई की है?
अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी स्टारर और अमित राय के डायरेक्शन में बनी ‘ओएमजी 2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन 43.11 करोड़ रुपये रहा है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि अपने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार की तुलना में सोमवार को फिल्म के कारोबार में  उछाल आया है.



  • बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ ओएमजी 2’ ने सोमवार को 11.00 से 12.00 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है

  • जिसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म का चार दिन का कुल कलेक्शन अब 54 करोड़ रुपये हो गया है.

  • बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ के बाद ‘ओएमजी 2’ 2023 की दूसरी फिल्म है जिसने सोमवार को शुक्रवार से ज्यादा कमाई की है.


अक्षय कुमार के डूबते करियर के लिए संजीवनी बनी ओएमजी 2’
बैक टू बैक 5 फ्लॉप फिल्में देने के बाद ओएमजी 2 अक्षय कुमार के करियर के लिए काफी अहम फिल्म बन गई है. दरअस अक्षय कुमार का फ्लॉप फिल्में देने का सिलसिला अब ओएमजी 2 के साथ टूट गया है. अगर फिल्म को ए सर्टिफिकेट ना मिलता और इसका 'गदर 2' से क्लैश नहीं होता को यकीनन 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर और बड़ा कलेक्शन कर सकती थी.



फिलहाल ‘ओएमजी 2’ अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के कलेक्शन को लक्ष्य बनाएगी और सुपरहिट साबित होगी. इसी के साथ फिल्म के 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कमाई में उछाल आने की उम्मीद है. देखने वाली बात होगी कि अक्षय की ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में कब तक शामिल हो पाती है.


ये भी पढ़ें:-महेश भट्ट ने किया डांस, आलिया भट्ट की मम्मी ने किया विश, बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले पूजा भट्ट के लिए ऐसे रहा खास