OMG 2 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार स्टारर 'ओह माय गॉड 2' को रिलीज हुए 12 दिन का वक्त बीत चुका है. फिर भी फिल्म में दर्शकों की रूचि बनी हुई है. हालांकि इतने दिनों में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है फिर भी इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब इस फिल्म का 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. तो चलिए जानते हैं मंगलवार को फिल्म ने कितनी कमाई कर पाएगी इसपर एक नजर डालते हैं.
ओएमजी 2 ने 12वें दिन की इतनी कमाईओएमजी 2 ने जहां 11वें दिन 3.6 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब फिल्म की कमाई में 12वें दिन की कमाई में और गिरावट दर्ज हुई है. सैकनिल्क की अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 12वें दिन इस फिल्म ने 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. जो इस फिल्म की अबतक की सबसे कम कमाई होने वाली है. अगर फिल्म इतनी कमाई करने में कामयाब होती है तो इसका कुल कलेक्शन 120 करोड़ हो जाएगा. अब देखना ये होगा इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.
गदर 2 से मिल रही तगड़ी टक्करओएमजी 2 और गदर 2 एकसाथ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. ऐसे में गदर 2 जहां तेजी से आगे बढ़ रही है वहीं ओएमजी 2 को इस फिल्म से तगड़ टक्कर मिल रही है. जहां गदर 2 ने 11 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं ओएमजी 2 रिलीज के 11 दिनों बाद 117 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.