Akshay Kumar Fees: एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है और इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी थी. लेकिन खबर है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.

बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं अक्षय की फिल्में

इसी बीच ये भी खबरें आई हैं कि अक्षय ने फिल्म OMG 2 के लिए कम फीस चार्ज की. दरअसल, अक्षय की पिछली कई फिल्में सेल्फी, राम सेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे सभी बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थीं और ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर चल रहे बुरे दौर का अक्षय कुमार की फीस पर भी असर पड़ा है.

अक्षय ने कम की फीस?

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अक्षय ने OMG 2 के लिए 35 करोड़ चार्ज किए हैं. जबकि वो अपनी फिल्मों के लिए 50 से 100 करोड़ तक चार्ज करते हैं. हालांकि, इन खबरों को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. 

पंकज त्रिपाठी भी निभाएंगी फिल्म में अहम रोल

फिल्म OMG 2 की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म के टीजर में पंकज त्रिपाठी ने ही वॉइस ओवर दिया है. बता दें फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, केप ऑफ गुड फिल्म्स (फाउंडर अक्षय कुमार) और वकाओ फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अमित राय हैं.

ये फिल्म  2012 में आई OMG का सीक्वल है. OMG को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- इस वजह से Dharmendra कभी नहीं देखना चाहते थे हेमा मालिनी की फिल्म बागवान! एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा