नई दिल्ली: बीते शुक्रवार रिलीज हुई अभिनेता वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले दिन इस फिल्म को स्लो ओपनिंग मिली लेकिन दूसरे और तीसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली. बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिली है. साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की भी इस फिल्म के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.25 करोड़ की कमाई कर ली है.




  • इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 5.04 करोड़ के साथ हुई जिसे स्लो माना गया. दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और शनिवार को 7.47 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन रविवार को भी फिल्म ने 7.74 करोड़ की कमाई. इस तरह रिलीज के तीन दिनों में फिल्म ने 20.25 करोड़ की कमाई कर ली है.

  • ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. ये फिल्म 40 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है.

  • 'अक्टूबर' को वर्ल्डवाइड 2308 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसे भारत में 1683 और ओवरसीज में 625 स्क्रीन्स मिले हैं. इस लिहाज से इस कमाई को कम माना जा रहा है.

  • इसमें वरुण धवन के अपोजिट बनिता संधू ने मुख्य भूमिका निभाई है. 'जुड़वा 2' के बाद से ही फैंस को वरुण धवन की फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था. अब प्रतिक्रिया देखकर तो यही कहा जा सकता है कि ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.


फिल्म में दिखाया गया है कि शिउली यानि बनिता संधू और डैन यानि वरुण धवन होटल मैनेजमेंट के छात्र हैं और एक फाइव स्टार होटल में इंटर्नशिप कर रहे होते हैं. डैन अपने काम को लेकर बेफिक्र है मगर शिउली शांत स्वाभाव की है. वह ग्रुप फ्रेंड्स हैं और इनमें कोई खास बातचीत नहीं होती. एक एक्सीडेंट के बाद जब शिउली अस्पताल में बेसुध महीनों तक भर्ती रहती हैं और डैन एक पल को शिउली का साथ नहीं छोड़ता है तभी उसे एक अनकहे प्यार का एहसास होता है. अक्टूबर में शिउली का मतलब बहुत गहरा है और इससे समझने के लिए फिल्म देखना ज़रूरी है. यहां पढ़ें- October Review: बेहद सरल मगर दिल को छू लेने वाली है ये लव स्टोरी


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर