अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने हाल ही में अहमदनगर के ग्रामीण इलाके में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची. इवेंट से न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं.  बता दें अजय देवगन ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग पहलुओं पर काम कर रहे हैं. उनकी बेटी न्यासा भी ग्रामीण इलाकों में पूरे उत्साह के साथ बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का काम करती हैं.


इस दौरान न्यासा पारंपरिक परिधान में नजर आईं. उन्होंने पीले रंग का सलवार सूट पहना था और बिंदी लगाई थी. एक तस्वीर में वह कार्यक्रम में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान उत्साहित और खुश नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में, न्यासा ने पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पोशाक पहने महिलाओं और पुरुषों के साथ पोज देती हुई एक बड़ी मुस्कान बिखेर रही हैं.


न्यासा की हालिया तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा, "मुझे लगता है कि न्यासा एक दिन बहुत बड़ी स्टार बनेंगी." एक अन्य ने कहा, "अजय सर आज बहुत गर्व महसूस करेंगे."






न्यासा पढ़ाई में हैं काफी तेज


न्यासा अजय और काजोल की सबसे बड़ी बेटी है. उनका एक भाई भी है जिसका नाम युग देवगन है. सिंगापुर के ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में स्कूल खत्म करने के बाद वह मौजूदा वक्त में स्विट्जरलैंड में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. न्यासा ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होना चाहती हैं या नहीं. इससे पहले एक इंटरव्यू में, अजय देवगन ने खुलासा किया कि न्यासा की बॉलीवुड में कदम रखने की कोई योजना नहीं है. 


उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती है या नहीं. अभी तक उसने बेरुखी दिखाई है. बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है. वह विदेश में है. वह अभी पढ़ाई कर रही है." 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'यहां भी वाट लगा रहे..'Pathaan' देख शालीन को याद आया सलमान खान का वीकेंड का वार'