TikTok Viral: आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों स्मॉल वीडियो एप टिक टॉक पर अपनी वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. इन दिनों टिक टॉक पर एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां की कुछ वीडियो लगातार वायरल हो रही हैं. नुसरत जहां अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खासा एक्टिव रहती हैं, और इसी के चलते सुर्खियों में भी आ जाती हैं.
इन दिनों टिक टॉक पर वायरल हो रही नुसरत की वीडियो में वो दीपिका पादुकोण के गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. नुसरत इस वीडियो में 'बाजीराव मस्तानी' के सुपरहिट गाने दीवानी मस्तानी पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नुसरत मरून रंग का एक दुपट्टा सिर पर रखे हुए गाने के बोल गुनगुनाती नजर आ रही हैं. नुसरत के इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
नुसरत का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुकाबला सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो तो अभी तक 2 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.
टिक टॉक पर नुसरत जहां ने अपने बचपन की तस्वीरों के साथ भी एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वो एक के बाद अपने बदलते अवतारों को दिखा रही हैं.
आपको बता दें कि नुसरत जहां अक्सर अपने बयानों और एक्टिंग करियर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. नुसरत ने हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाई थी. जिसके बाद वो लाल साड़ी में संसद भवन पहुंची थी. शादी के बाद सिंदूर लगाने को लेकर भी नुसरत को ट्रोल किया गया. इतना ही नहीं उन्हें अक्सर उनके धर्मनिर्पेक्ष बयानों को लेकर ट्रोल किया जाता है. इस सब के बावजूद नुसरत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. टिक टॉक पर नुसरत के 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.