Nushrratt Bharuccha On Relationship: प्यारी सी मुस्कान और दिलकश अदाएं, तीरे नजर जो घायल कर जाएं. कुछ ऐसा ही अंदाज है बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का. नुसरत का कहना है कि प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे सिर्फ चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह एक ऐसी अनोखी फीलिंग है जो प्यार से शुरू होता है शादी पर खत्म होता है. उनका कहना है कि लाइफ में एक बार तो शादी करके देख ही लेनी चाहिए. शादी के इस अंजाने एहसास को जरूर परखना चाहिए. सिने ब्लिट्स के एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने बताया कि उनके लिए प्यार और शादी क्या मायने रखती है.
दिल की बात प्यार हमेशा से ही दिल से जुड़ा प्यारा एहसास है. जिसे केवल दिल ही समझ सकता है. नुसरत का कहना है कि उन्हें नहीं पता की कब कौन उन्हें अच्छा लग जाए, लेकिन हां उनका दिल ही जानता है कि कब उन्हें अच्छा लग सकता है. क्योंकि उनका मानना है कोई आपको अच्छा तभी लग सकता है जब आपका दिल उस इंसान के लिए कुछ खास एहसास करे.
कब मिलेगा नुसरत को उनका दिलदार नुसरत का कहना है कि उन्हें ये नहीं पता कि उन्हें उनका प्यार उम्र के किस पड़ाव पर जाकर मिलेगा. हो सकता है कि कोई आज उन्हें अच्छा लगे, लेकिन ये भी हो सकता है कि वह शायद उससे पहले कभी मिली होती तो वह उन्हें ना अच्छा लगता.
नुसरत की चाहत नुसरत को अपने लाइफ पार्टनर से सिर्फ दो चिज़ों की चाहत है. पहला है कि वह दिल से उनकी इज्ज़त करता हो और दूसरी चीज़ जो वह अपने होने वाले पार्टनर से चाहती हैं वह है विश्वास. नुसरत का कहना है कि इज्ज़त और विश्वास ये ऐसी दोनों चीज़ें हैं, जो किसी भी रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण होती हैं. जब प्यार और शादी की बात आती है तो ये दोनों ही रिश्तों में यह काफी मायने रखती हैं.
फिल्मी करियर नुसरत का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ. नुसरत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म जय संतोषी मां (Jai Shantoshi Maa) से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा (Love Sex Aur Dhoka) से बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. इसके बाद वह निर्देशक 'लव रंजन' की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में नजर आईं. इसके अलावा नुसरत ने कई फिल्म कीं, जिनमें शामिल हैं प्यार का पंचनामा-2 (Pyaar Ka Panchanama-2), सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu ke Tittu ki Sweety), छलांग (Chaalaang), अजीब दास्तान (Ajeeb Daastaan).