Chatrapathi New Song Bareilly Ke Bazaar Release: नुसरत भरुचा और श्रीनिवास बेलमकोंडा (Sreenivas Bellamkonda) स्टारर 'छत्रपति (Chatrapathi)' का नया सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. यह गाना पूरी तरह से मसाला ट्रैक है. इस सॉन्ग में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) बिलकुल नए अंदाज में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना जलवा दिखाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. इस बात की उम्मीद की जा रही है कि व्यूअर्स (Viewers) को यह सॉन्ग पसंद आने वाला है.


सॉन्ग के बारे में


इस गाने को सुनिधि चौहान और नकाश अजीज ने अपनी आवाज से सजाया है. इसके साथ तनिष्क बागची ने इस सॉन्ग को कंपोज किया और मयूर पुरी ने गाने के बोल लिखें हैं. इस गाने के बारे में बात करते हुए तनिष्क बागची ने कहा कि, 'यह गाना बहुत ही एनर्जेटिक, सेक्सी और बहुत ही मजेदार है. सुनिधि चौहान ने इसे अपनी आवाजा से सजाकर इसमे चार चांद लगा दिए हैं.'



गाने के बारे में सुनिधी चौहान ने क्या कहा


इसके साथ सुनिधि चौहान ने गाने के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'बरेली के बाज़ार एक बहुत ही शानदार ट्रैक है और इसकी बीट्स में एक नशा है. इस गाने में हमने एक ऐसा फ्लेवर और वाइब लाने की कोशिश की है, जो दर्शकों को काफी हद तक पसंद आएगी. मैं इस सॉन्ग को सुनने के लिए बेसब्री से इसका इंतजार कर रही हूं.' सुनिधी चौहान के अलावा नकाश अज़ीज़ ने कहा कि, 'सुनिधि चौहान के साथ काम करना और श्रीनिवास बेलमकोंडा को अपनी आवाज़ देना बहुत जबरदस्त एक्सपीरियंस रहा है. मैं कह सकता हूं कि 'बरेली के बाजार' एक मजेदार डांस ट्रैक है, जो व्यूअर्स को खूब पसंद आने वाला है.'


वीवी विनायक ने 'छत्रपति (Chatrapathi)' को डायरेक्ट हैं, और वी. विजयेंद्र प्रसाद ने इस मूवी को लिखा है. आपको बता दें कि ये फिल्म एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मूवी की ऑफीशियल रिमेक है. मूवी में दर्शकों (Viewers) को बेहतरीन एक्शन (Action) देखने को मिलने वाला है. फिल्म में भाग्यश्री (Bhagyashree), शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी मेन रोल में नजर आने वाले हैं. इस मूवी (Movie) को 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ किया जाएगा.


कब-कहां-कैसे देखें मेट गाला 2023? प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक होंगी शामिल