मुंबई: सलमान खान एक बार फिर मुसीबत में घिरते नज़र आ रहे हैं. सलमान खान पर एक बुजुर्ग दंपत्ति ने जमीन के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. मुंबई के बुजुर्ग दंपत्ति केतन कक्कड़ और उनकी पत्नी अनीता कक्कड़ 3 साल पहले अमेरिका से भारत आए और जमा पूंजी से पनवेल में बंगला बनाने का काम शुरू किया. यहां इन्होंने 1996 में जमीन साढ़े 27 लाख रुपए में खरीदी थी . यह जमीन सलमान खान के फार्म हाउस के बगल में है. खरीदते वक्त सलीम खान से इसके लिए इजाजत भी ली गई थी.

अब इस दंपत्ति का कहना है कि पहले तो यह फार्म हाउस पर आते जाते थे तब तक सलमान अच्छे पड़ोसी थे लेकिन जब अमेरिका से लौटने के बाद यह बंगला बनाना चाहते है तो उन्हें परेशान किया जा रहा है.

कक्कड़ दंपत्ति का आरोप है कि सलमान ने फार्म हाउस के पास गेट लगा दिया है जिससे वो फार्म हाउस पर नहीं जा पा रहे हैं. वहीं आस पास के बंगले में बिजली दी जा रही है. सलमान खान के घोड़ों के लिए फ्लड लाइट लगाई गई है लेकिन कक्कड़ परिवार को बिजली उपलब्ध नहीं कराई जा रही. जमीन का मालिकाना हक होते हुए भी उन्हें अपना नया घर बनाने और बिजली जैसी बुनियादी चीजें नहीं मिल रही हैं.

कक्कड़ परिवार का आरोप है कि जिस फारेस्ट अफसर ने सलमान खान के परिवार के खिलाफ आवाज उठाई उसका तबादला कर दिया गया. पीड़ित परिवार ने फॉरेस्ट मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार से मिलकर न्याय मांगा. कक्कड़ परिवार को न्याय का आश्वासन मिला पर कुछ दिनों बाद सलमान खान सुधीर मुनगंटीवार के घर डिनर पर गए, उसके बाद कक्कड़ परिवार की सुनवाई नहीं हुई . कक्कड़ परिवार का आरोप है की सलमान खान और उनका परिवार रसूखदार है इसलिए सुनवाई नहीं हो रही .

सलमान खान और उनके परिवार पर लगाए आरोप कक्कड़ परिवार और उनकी वकील आभा सिंह के हैं. इस मामले पर एबीपी न्यूज़ ने सलमान खान का पक्ष मांगा है . हालांकि अभी तक सलमान खान , उनके परिवार या लीगल टीम का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.

आपको बता दें कि इन दिनों सलमान खान 'द-बैंग' टूर पर देश से बाहर हैं. पिछले दिनों सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी की.