JugJugg Jeeyo on Prime Video: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू सिंह स्टारर फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है. आम तौर पर फिल्मों की रिलीज के बारे में कुछ दिन पहले जानकारी दे दी जाती है, मगर जुग जुग जीयो (Jug Jugg Jeeyo) को स्ट्रीम करने की जानकारी प्राइम वीडियो ने छिपाकर रखी.


अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म स्ट्रीम की बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि जुग जुग जीयो मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है. इसके साथ ही वरुण ने फिल्म के कलाकारों, टीम और दर्शकों से मिले प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.


चुनौतीपूर्ण था कुलदीप सैनी का किरदार
वरुण ने बताया,"कुलदीप सैनी का किरदार उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया था. इसलिए इस किरदार ने मेरे दिल में एक खास जगह बना ली है. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आप लोग अपने घरों में बैठ कर अमेजन प्राइम ​वीडियो पर 'जुग जुग जीयो' फिल्म का आनंद ले सकते हैं.  यह एक ऐसी कहानी है जिसे हम सबको देखना चाहिए.  


प्राजक्ता कोली की पहली फिल्म है 'जुग जुग जियो' 
राज मेहता के निर्देशन में बनी 'जुग जुग जियो' को धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. मशहूर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली की पहली फिल्म है. जाने-माने होस्ट मनीष पॉल ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है. जुग जुग जीयो सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज हुई है. फिल्म ने 9.28 करोड़ की ओपनिंग ली थी और लगभग 85 करोड़ का कलेक्शन किया है.


पटियाला के एक परिवार की कहानी है 'जुग जुग जियो' 
'जुग जुग जियो' पटियाला शहर में रहने वाले एक परिवार की कहानी है. जो दो अलग-अलग पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और शादी के बाद के मामलों में उलझे हुए हैं. वरुण धवन ने अनिल और नीतू कपूर के ऑन-स्क्रीन बेटे की भूमिका निभाई है, और उनके साथ कियारा आडवाणी ने आज के जमाने की कामकाजी महिला का किरदार निभाया है, जो बेहद जिंदादिल और उत्साह से भरी है. 


 


ये भी पढ़ें: 


Ranveer Singh ही नहीं ये सितारे भी कैमरे के सामने उतार चुके हैं कपड़े, लिस्ट में आमिर खान का भी नाम शामिल


National Film Awards 2022: 'नेशनल फिल्म अवार्ड 2022' की आज होगी घोषणा, ये फिल्म और कलाकार हैं राष्ट्रीय पुरस्कार के दावेदार