नई दिल्ली: पिछले हफ्ते कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए मशहूर सारंगी वादक और गायक बालाभाष्कर का निधन हो गया. दुर्घटना के बाद केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. एक्सीडेंट के दिन ही उनकी दो साल की बेटी की मौत हो गई थी. 40 साल के बालाभाष्कर अपने परिवार के साथ किसी मंदिर से दर्शन करके आ रहे थे. तभी रास्ते में ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सोमवार रात लगभग एक बजे अस्पताल में कार्डियक एरेस्ट से उनकी मौत हो गई. एक्सीडेंट में घायल उनकी बीवी लक्ष्मी और ड्राइवर का इलाज अभी भी चल रहा है. बालाभाष्कर त्रिशूर के मंदिर में बड़ी ही खास प्रार्थना के लिए गए थे. उनकी दो साल की बेटी तेजस्विनी बाला बड़ी ही मन्नतें मांगने के बाद शादी के 15 साल बाद पैदा हुई थी. भगवान के द्वारा मनोकामना पूरे करने के लिए ही बालाभाष्कर वहां पूजा-अर्चना करने गए थे.
कार एक्सीडेंट पिछले सप्ताह साढ़े चार बजे रात में घटी थी. माना जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते-चलाते नींद की झपकी लेने लगा था इसी कारण ये अनहोनी घट गई. अब बालाभाष्कर का अंतिम संस्कार तिरुवनंतपुरम में ही आज शाम को किया जाएगा. गायक बालाभाष्कर बचपन से कला के धनी थे और मात्र 17 साल की आयु में उन्होंने एक मलयालम फिल्म में गाना कंपोज किया था और ये हिट रहा इसी से उन्हें प्रसिद्धि मिली.
यह भी पढ़ें-
Gandhi jayanti: जानिए आखिर भारतीय नोटों पर गांधी जी की ही तस्वीर क्यों लगी है?
Gandhi Jayanti: रंगभेद के शिकार हुए थे महात्मा गांधी, अफ्रीका में धक्के देकर उतारा था ट्रेन से
देखें फटाफट अंदाज में खबरों का वीडियो-