Notebook Film Trailer:  सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म 'नोटबुक' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में सलमान खान ने दो नए चेहरों को मौका दिया है. इस फिल्म के साथ ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.


फिल्म का ट्रेलर देखकर समझा जा सकता है कि ये एक प्रेम कहानी है जो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर प्रेम कहानी पनपती है. इस फिल्म में 7 बच्चों को भी अहम रोल में दिखाया गया है.

ट्रेलर में जहां एक तरफ कश्मीर के बिगड़े हालातों को दिखाया गया है तो वहीं इसमें दूर-दराज के कश्मीर के बेहद खूबसूरत हिस्सों को भी दिखाया गया है. ये एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसके किरदारों ने एक दूसरे को न देखा और न ही कभी मिले हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के प्यार में पागल हैं.


ट्रेलर में ही प्रनूतन कहती दिखती हैं, ये इलाका इतनी दूर है कि शायद उम्मीद को भी यहां तक आने में थोड़ा वक्त लगे. फिल्म में जहीर और प्रनूतन दोनों ही कुछ खास बच्चों को पढ़ाते भी नजर आ रहे हैं. ये बच्चे ही दोनों के बीच की वो कड़ी हैं जिनके चलते इनके प्यार की शुरुआत होती है. जहीर और प्रनूतन दोनों ही की ये पहली फिल्म है इस लिहाज से ट्रेलर में दोनों की अदाकारी खासा इंप्रेस करती नजर आ रही है.

आप भी देखें फिल्म का ट्रेलर


बता दें कि यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री प्रनूतन बहल लीजेंड एक्ट्रेस नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं. वहीं, जहीर इकबाल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से तालुख रखते हैं और अपना डेब्यू करने से एक कंस्ट्रक्शन व्यवसाय का प्रबंधन कर रहे थे. जहीर ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और इससे पहले बतौर असिस्टेंट काम कर चुके है.


फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ ने किया है, जो इससे पहले कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म फिल्मिस्तान का निर्देशन कर चुके है. नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है. फ़िल्म "नोटबुक" 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है.