फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ हिरोइन ही नहीं, हीरो को भी करना पड़ता है समझौता: राहुल राय
‘मी टू अभियान’ पर राहुल राय ने कहा कि ऐसा होता आया है. उन्होंने कहा, “नब्बे (के दशक) से पहले भी ऐसी बातें होती थीं. मेरी राय में एक कमेटी होनी चाहिए जो कि तय करे कि ऐसा हुआ या नहीं.”

भिवानी: फिल्मों सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे ‘मी टू अभियान’ के बीच अभिनेता एवं आशिकी फिल्म से चर्चित हुए राहुल राय ने सोमवार को कहा कि कि केवल हीरोइन ही नहीं बल्कि हीरो को भी फिल्म इंडस्ट्री में समझौता करना पड़ता है. उन्होंने ऐसे मामलों में आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाने का भी सुझाव दिया.
भिवानी में एक शो में पहुंचे राय ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले आठ- नौ साल से रिएलिटी शो और सोशल मीडिया के जरिये प्रतिभाएं निकलकर आई हैं. फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए समझौता किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ केवल हीरोइनें ही नहीं हीरो को भी समझौता करना पड़ता है. यह कड़वी सच्चाई रही है.’’ उन्होंने कहा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होना है तो ‘शॉर्टकट’ नहीं बल्कि मेहनत को तवज्जो देनी होगी.
‘मी टू अभियान’ पर उन्होंने कहा कि ऐसा होता आया है. उन्होंने कहा, “नब्बे (के दशक) से पहले भी ऐसी बातें होती थीं. मेरी राय में एक कमेटी होनी चाहिए जो कि तय करे कि ऐसा हुआ या नहीं.”
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ही नहीं हालीवुड में भी ऐसा होता रहा है. कैसे स्थिति को संभालना है, उसके लिए कमेटी होनी ही चाहिए. आरोपों की जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए. केवल फिल्म इंडस्ट्री मे ही नहीं, हर इंडस्ट्री मे ऐसा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
इन सितारों के नाम आ चुके हैं सामने आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से भारत में मीटू कैम्पेन को नई पहचान मिली. तब से अब तक कई बड़े सितारे इस कैम्पेन की चपेट में आ चुके हैं. सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे सितारों पर महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. इन खुलासों से हिंदी सिनेमा में हडकंप मच गया है.ये भी पढ़ें:
#MeToo: अक्षय-आमिर के फैसले से खुश हैं तनुश्री दत्ता, मगर इस बात का सता रहा है डर
अपने ऊपर बन रही फिल्म में पूरा जीवन देखना चाहती हैं एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी
विनता नंदा पर आलोक नाथ ने किया मानहानि का मुकदमा, माफी के साथ मांगा एक रुपये का हर्जाना
#MeToo: पिता पर लगे शोषण के आरोप पर बोली मल्लिका दुआ, ये उनकी लड़ाई है खुद लड़ेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















