Nora Fatehi Song Dirty little secret Teaser Video: बॉलीवुड की दिलबर नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, नोरा ने करियर में ये मुकाम अपनी मेहनत की बदौलत हासिल किया है. नोरा फतेही को चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. नोरा फतेही अपने डांस और स्टालिश अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इस बीच नोरा फतेही का अपकमिंग सॉन्ग 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' (Dirty little secret) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है.


दरअसल, नोरा फतेही ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग सॉन्ग 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' (Dirty little secret) का टीजर वीडियो शेयर किया है. इस गाने के टीजर वीडियो की शुरुआत होती है नोरा फतेही से जो रेड डीप नेक ड्रेस पहने सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं, इसके बाद वीडियो में नजर आ रहे हैं जैक नाइट. 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' के इस टीजर वीडियो में नोरा फतेही कई लुक में नजर आ रही हैं.


हालांकि इस सॉन्ग वीडियो में नोरा का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. वीडियो में नोरा फतेही कभी ब्लैक तो कभी पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. नोरा फतेही का ये टीजर वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. कुछ ही घंटों में नोरा फतेही के इस लेटेस्ट सॉन्ग  'डर्टी लिटिल सीक्रेट' (Dirty little secret) के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 



इतना ही नहीं इस सॉन्ग वीडियो को देखने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा नोरा फतेही इन दिनों रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' में भी बतौर जज नजर आ रही हैं.


Huma Qureshi Photos: शर्ट की बटन खोल कर हुमा कुरैशी ने दिया ऐसा पोज, वायरल फोटो की हो रही खूब चर्चा


Malvika Raj Photos: ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में अदाएं बिखेरती दिखीं मालविका राज, 'कभी खुशी कभी गम' में बनी थीं छोटी करीना कपूर