Nora Fatehi: डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बी हैप्पी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बी हैप्पी में नोरा के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे. नोरा ने अपने करियर की शुरुआत में ज्यादातर डांस नंबर ही किए हैं. उनके डांस नंबर हमेशा हिट रहे हैं. नोरा डांस नंबर तक ही सिर्फ सीमित नहीं रह जाना चाहती थीं वो एक्ट्रेस भी बनना चाहती थीं. लीड रोल को लेकर नोरा का दर्द छलका है.

नोरा फतेही ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से खास बातचीत में अपने करियर को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- मैंने इतना संवेदनशील होना बंद कर दिया. मैंने चीजों के बारे में रोना बंद कर दिया क्योंकि मैं रोने वाली थी. मुझे रिजेक्शन से दुख होता था, दरवाजे न खुलने से, लोगों के मेरे बारे में की जाने वाली गपशप से मुझे बहुत दुख होता था.

नोरा का छलका दर्द

नोरा ने आगे कहा- अचानक, मुझे एहसास हुआ, हे भगवान ये चीजें मायने नहीं रखतीं क्योंकि अगर आप मुझे मना करते हैं, अगर आप मुझे मौका नहीं देते हैं, तो मैं उन अवसरों को खुद बना लूंगी. मेरे पास रीसोर्सेस हैं. मैं बात कर सकती हूं, मैं समझदार हूं, मैं खुद को बेच सकती हूं. मुझे ऐसा करने के लिए किसी और की ज़रूरत नहीं है. मैंने लोगों पर निर्भर रहना बंद कर दिया. मैंने एजेंसियों, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर निर्भर रहना बंद कर दिया. उनमें से कुछ मेरे पास आते और कहते, 'अरे, क्या तुम मेरी किसी फिल्म में एक गाना कर सकती हो और हम तुम्हें हमारी अगली फिल्म में एक रोल देने का वादा करेंगे,' और वे ऐसा कभी नहीं करते. आप जानते हैं कि कितने डायरेक्टर्स ने मेरे साथ ऐसा किया है, और वे गायब हो गए. इसलिए अब, मैंने उन पर निर्भर रहना बंद कर दिया है. मैं अगर चाहूं तो करूंगी. मुझे बदले में कुछ नहीं चाहिए और मैं इसी तरह आगे बढ़ रही हूं.

नोरा फतेही अब इंडस्ट्री में अलग पहचान बना रही हैं. उन्होंने क्रैक, मडगांव एक्सप्रेस जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की है. अब उनकी बी हैप्पी आ रही है.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स से क्यों किया हुआ है परहेज, तोड़ी चुप्पी