मुंबई: 'दिलबर' गाने के नए संस्करण में अपने डांस से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद अब अभिनेत्री नोरा फतेही फिल्म ‘बाटला हाउस’ के पहले गाने 'ओ साकी साकी' से लोगों का दिल लूटने आ गई हैं. ये हिट गाना ‘ओ साकी साकी’ का नया वर्ज़न है. फिल्म के गाने को आज रिलीज़ कर दिया गया है.

इसे नेहा कक्कड़ और तुलसी कुमार ने गाया है और तनिष्क बागची ने इसे कंपोज़ किया है. गाने में नोरा फतेही अपने खास जलवे बिखेरती नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि ऑरिजिनल गाना फिल्म 'मुसाफिर' में पहली बार इस्तेमाल किया गया था, जिसे कोएना मित्रा और संजय दत्त पर फिल्माया गया था. अब इसे रिक्रीएट करके दोबारा रिलीज़ किया गया है.

इस गाने की रिलीज़ से पहले ओरिजिनल गाने में नज़र आने वाली अभिनेत्री कोएना मित्रा ने इसे लेकर अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की है. टीज़र देखने के बाद उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यहां देखें गाना...

कोएना ने ट्वीट किया है, "सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह, विशाल और शेखर की जुगलबंदी कमाल की थी. मुझे इसका नया वर्ज़न पसंद नहीं आया. इसे बिगाड़ दिया गया है. इस गाने ने कई ब्लॉकबस्टर्स को टक्कर दी है. क्यों 'बाटला हाउस', क्यों? नोरा बेहद प्रभावी हैं. उम्मीद है कि वह हमारा मान रखेंगी."

यहां देखें फिल्म 'मुसाफिर' का ओरिजिनल गाना...