मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और आक्रमणकारी अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है. भंसाली ने कहा, "दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के निभाए गए पात्रों के बीच कोई बातचीत नहीं है."
उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्डिंग से इस बात की घोषणा की है कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है.
भंसाली के करीब के एक सूत्र ने कहा, "हम इस बात को साफ कर रह रहे हैं कि दीपिका और रणवीर में कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. उन्होंने एक दिन भी 'पद्मावती' की शूटिंग साथ नहीं की. हमें नहीं पता कि दोनों के साथ होने की अफवाह किसने शुरू की."
उन्होंने कहा, "यह अफवाह परियोजना के लिए हानिकारक साबित हुई और भंसाली इससे बहुत आहत हुए." फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने भी कहा था कि दीपिका के साथ उनका कोई दृश्य नहीं है.