जानिए, क्यों जल्द दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाते दिखेंगे सलमान खान
एबीपी न्यूज | 17 Dec 2017 05:43 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नए बने साइकिल ट्रैक पर साइकिल चलाते हुए दिखाई देंगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नए बने साइकिल ट्रैक पर साइकिल चलाते हुए दिखाई देंगे. ई-साइकिल को लोकप्रिय बनाने की सरकार की पहल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सलमान स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देंगे. ई-वाहनों की वकालत करने वाले मोदी मंत्रिमंडल के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा 'सरकार साइकलिंग को परिवहन के एक स्वस्थ विकल्प के रूप में प्रोत्साहित करना चाहती है. एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस ई-साइकिल का इस्तेमाल सामान्य साइकिल के मुकाबले ज्यादा दूरी तय करने के लिए किया जा सकता है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, 'सलमान ने इस मुद्दे पर मेरे साथ चर्चा की. वह ई-साइकिल निर्माण के पहलुओं पर भी गौर कर रहे हैं. इससे जनमानस के बीच बड़ी जागरूकता पैदा होगी.' सूत्रों ने कहा कि सलमान खान की ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ ई-साइकिल निर्माताओं के साथ गठजोड़ को लेकर बातचीत कर रही है.